पटना: हमने तो हमेशा परीक्षा ली है. परीक्षा कभी दिया ही नहीं है. कई प्रश्न तो समझ में नहीं आ रहे थे. उनका उत्तर ही नहीं पता था, तो हम क्या लिखेंगे. प्रश्नपत्र देख कर परेशान गुरु जी और मैडम जी चुपचाप अपनी सीट पर बैठे रहे. हो भी क्यूं नहीं पहली बार ऐसा था, जब गुरुजी परीक्षार्थी बने थे. उनके लिए सारा कुछ नया था.
प्रश्न पत्र देने वाले गुरुजी के हाथ में पहली बार प्रश्नपत्र थमा दिया गया था. प्रश्नपत्र देखते ही कई गुरुजी के पसीने छूटने लगे. हाथ में पेंसिल तो थी, लेकिन उत्तर ही नहीं खोज पा रहे थे. बांकीपुर गर्ल्स स्कूल परीक्षा केंद्र से बाहर आयी समस्तीपुर के एक विद्यालय की शिक्षिका सुनीता कुमारी ने बताया कि कई प्रश्न तो समझ में ही नहीं आया.
फिजिकल एजुकेशन की शिक्षिका सुनीता कुमारी ने बताया कि हम तो क्लास में जो नहीं पढ़ाते हैं, वहीं प्रश्न हमने पूछा गया है. ऐसे में हम कैसे जवाब दे पायेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा ली गयी तीसरी बार शिक्षक दक्षता परीक्षा में आये कई शिक्षक परेशान नजर आ रहे थे. कई शिक्षक आेएमआर शीट नहीं भर पा रहे थे. दो घंटे की परीक्षा के दौरान अधिकांश गुरुजी बस बैठ कर समय निकाल दिये.
98 फीसदी शिक्षक हुए परीक्षा में शामिल : शिक्षक दक्षता परीक्षा में प्रदेश भर से 29 हजार 700 शिक्षक को शामिल होना था. प्रदेश भर के शिक्षकों की दक्षता की जांच के लिए पटना में ही कुल 54 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें से पांच परीक्षा केंद्र फिजिकल एजुकेशन और सात परीक्षा केंद्र उर्दू विषय के लिए बनाये गये थे. बाकी परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग विषयों की परीक्षा ली गयी. एससीइआरटी से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में 98 फीसदी शिक्षक शामिल हुए. वहीं जो शिक्षक देरी से पहुंचे, उन्हें परीक्षा नहीं देने दिया गया. मारवाड़ी स्कूल परीक्षा केंद्र पर कई शिक्षक 45 मिनट की देरी से पहुंचे, इस कारण उन्हें परीक्षा में शामिल हाेने से रोक दिया गया.
फेल किया तो जायेगी नौकरी, पास किये तो मिलेगा इन्क्रीमेंट
शिक्षक दक्षता परीक्षा में प्रदेश भर के प्राइमरी, मिडिल और हाइस्कूल के शिक्षक शामिल हुए थे. इस परीक्षा में टीइटी और एसटीइटी नहीं देने वाले तमाम शिक्षकों को शामिल किया गया था. शिक्षक दक्षता परीक्षा में जो शिक्षक तीसरी बार शामिल हुए हैं और वे अगर पास नहीं कर पायेंगे तो उनकी नौकरी चली जायेगी. लेकिन जो पहली और दूसरी बार शिक्षक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें एक और दो बार फिर मौका दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर जो शिक्षक दक्षता परीक्षा पास करेंगे, उन्हें सरकार इंक्रीमेंट देगी.
एनसीइआरटी जारी करेगा आंसर शीट : शिक्षक दक्षता परीक्षा का आंसर शीट जल्द ही एनसीइआरटी अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. वैसे इस बार सारे परीक्षार्थियों को ओएमआर की कार्बन कॉपी भी ले जाने को दिया है. इससे परीक्षार्थी अपने बुकलेट से अपने आंसर का मिलान कर पायेंगे. शिक्षक दक्षता परीक्षा को पारदर्शिता रखने के लिए आंसर शीट जारी किया जायेगा. हर विषय का अांसर शीट अलग होगा.