Advertisement
गरीब के घर में जलेगा बल्ब, तभी माना जायेगा गांव को विद्युतीकृत
पटना : केंद्र सरकार ने गांवों को पूर्ण विद्युतीकरण का मानक तय कर दिया है. सभी बीपीएल परिवारों को जब तक बिजली कनेक्शन नहीं मिल जायेगा, तब तक उस गांव को पूर्ण विद्युतीकृत नहीं माना जायेगा. केंद्र के इस मानक पर सभी राज्यों ने सहमति जतायी है. राज्य में 1.6 करोड़ बीपीएल परिवार हैं, जिनमें […]
पटना : केंद्र सरकार ने गांवों को पूर्ण विद्युतीकरण का मानक तय कर दिया है. सभी बीपीएल परिवारों को जब तक बिजली कनेक्शन नहीं मिल जायेगा, तब तक उस गांव को पूर्ण विद्युतीकृत नहीं माना जायेगा. केंद्र के इस मानक पर सभी राज्यों ने सहमति जतायी है. राज्य में 1.6 करोड़ बीपीएल परिवार हैं, जिनमें से करीब 34 लाख परिवार को कनेक्शन मिल चुका है.
पिछले वित्तीय वर्ष 20150 16 में 1632 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, पर लक्ष्य से अधिक 1754 गांवों में बिजली पहुंचायी गयी. वित्तीय वर्ष 2016-17 में 993 गांवों में लक्ष्य की जगह अब तक करीब 120 गांवों में बिजली पहुंची है. पिछले दिनों केंद्र सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण की समीक्षा के दौरान कहा कि बीपीएल परिवार को हर हाल में बिजली कनेक्शन दें. इसके लिए दिसंबर 2017 की समय सीमा तय की गयी है. सामान्य परिवार को कनेक्शन देने को राज्य सरकार को अलग से अभियान चलाने को कहा है. दो वर्षों में सभी परिवारों को कनेक्शन मिल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement