29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लोराइड ग्रस्त गांवों में पहुंचेगा शुद्ध पानी

पहले फेज में 500 गांव चिह्नित, घर-घर में पाइप से पहुंचाया जायेगा पेयजल, कंपनियों के कागजात की हो रही जांच पटना : पाइप से घर-घर पानी पहुंचाने के लिए सितंबर से काम शुरू होने की संभावना है. घरों में पेयजलापूर्ति के लिए पाइप बिछाने का काम होगा. पाइप बिछाने के लिए निकाले गये टेंडर में […]

पहले फेज में 500 गांव चिह्नित, घर-घर में पाइप से पहुंचाया जायेगा पेयजल, कंपनियों के कागजात की हो रही जांच
पटना : पाइप से घर-घर पानी पहुंचाने के लिए सितंबर से काम शुरू होने की संभावना है. घरों में पेयजलापूर्ति के लिए पाइप बिछाने का काम होगा. पाइप बिछाने के लिए निकाले गये टेंडर में चयनित कांट्रैक्टर द्वारा यह काम होगा. फ्लोराइड प्रभावित टोले में घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट के साथ पाइप बिछाया जायेगा.
पाइप बिछाने के लिए निकाले गये टेंडर में पांच कंपनियों ने दिलचस्पी दिखलायी है. टेक्निकल बीड में शामिल कंपनियों के कागजात की जांच हो रही है. जांच के दौरान कागजात सही पाये जाने पर उसे फिनांशियल बीड में बुला कर अंतिम रूप से चयन होगा. टेंडर में फाइनल कांट्रैक्टर के कागजात की प्रक्रिया पूरी करने में लगभग एक माह समय लगता है.
कांट्रैक्टर द्वारा सितंबर माह से पाइप बिछाने का काम शुरू होने की संभावना है. फ्लोराइड प्रभावित 500 टोले में पाइप से पानी पहुंचाने पर 214 करोड़ तीन लाख 50 हजार खर्च होंगे.
पांच कंपनियों ने दिखायी दिलचस्पी : फ्लोराइड ग्रस्त 500 टोले में पाइप से जलापूर्ति के लिए निकाले गये टेंडर में पांच कंपनियों ने दिलचस्पी दिखलायी है. इसमें मैकमिलन इंडिया, आइएलएबीएन, ऐवियन इंटरसेल, हाइटेक स्वीट टॉवर व विमल कंस्ट्रक्क्शन ने बीड भरे हैं. सभी कंपनियों के कागजात की जांच हो रही है. टेक्निकल बीड में सफल कंपनियों को फिनांशियल बीड में बुलाया जायेगा.
फिनांशियल बीड में सफल कांट्रैक्टर को एक साल में पाइप बिछाकर घर-घर जलापूर्ति काम पूरा करना है. कंपनी को डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति व चालू करने के साथ पांच साल तक उसका रखरखाव करना है.
पहले फेज में 500 टोले चिह्नित : पीएचइडी विभाग पहले फेज में पांच ग्रुप में 500 टोलों को चिह्नित किया है. फ्लोराइड प्रभावित 11 जिले में सर्वे कर 500 टोलों में लघु जलापूर्ति योजना के तहत काम होना है.
फ्लोराइड प्रभावित नालंदा में 25, गया में 25, औरंगाबाद में पांच, रोहतास में 10, कैमूर में 15, नवादा में 20, भागलपुर में 50, बांका में 200, मुंगेर में 25, शेखपुरा में 25 व जमुई में 100 टोले में पाइप के द्वारा घरों में पानी पहुंचेगा. घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए सौर ऊर्जा चालित बोरिंग के साथ ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा. 500 टोले में पाइप से पानी पहुंचाने पर 214 करोड़ तीन लाख 50 हजार खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें