पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को ट्विट लाइक करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने रामविलास पासवान को कहा है कि बिहार के शानदार प्रदर्शन पर मेरे ट्विट को लाइक करने के लिए थैंक्यू पासवान जी. लालू ने इससे पूर्व ट्विट कर कहा था कि तथाकथित विकसित राज्यों को पछाड़ते हुए बिहार 15.06 प्रतिशत विकास दर के साथ देश का अव्वल राज्य है.
लालू ने प्रश्न भी किया था कि कहां हैं मंगलराज वाले? केंद्रीय मंत्री पासवान ने लालू प्रसाद के इस ट्विट को लाइक किया था. पासवान के लाइक करने के तुरंत बाद लालू प्रसाद ने ट्विट कर रामविलास पासवान को धन्यवाद दिया