Advertisement
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उच्च शिक्षा की राह में बाधा
गांधी संग्रहालय में संगोष्ठी का किया गया आयोजन अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों पर ज्यादा असर पड़ेगा पटना : बिहार दलित विकास समिति की अध्यक्षता में रविवार को गांधी संग्रहालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न दलित संगठनों ने प्रवेशकोत्तर स्कॉलरशिप में भारी कटैती विषय पर विमर्श किया. संगठनों ने बिहार सरकार […]
गांधी संग्रहालय में संगोष्ठी का किया गया आयोजन
अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों पर ज्यादा असर पड़ेगा
पटना : बिहार दलित विकास समिति की अध्यक्षता में रविवार को गांधी संग्रहालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न दलित संगठनों ने प्रवेशकोत्तर स्कॉलरशिप में भारी कटैती विषय पर विमर्श किया.
संगठनों ने बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को उच्च शिक्षा की राह में बाधा बताया. संगठनों का मानना है कि इस योजना के तहत दी जानेवाली राशि इतनी कम है कि विद्यार्थी पूरी फीस भी नहीं भर पायेंगे. खास कर अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थी पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. वे राज्य व राज्य के बाहर के निजी संस्थानों से पढ़ाई करने में सक्षम नहीं रहेंगे. पिछड़ी जातियों के बच्चे, जो वर्तमान में किसी संस्थान में पढ़ रहे हैं, वे पढ़ाई छोड़ने को मजूबर हो जायेंगे.
छात्रवृत्ति योजना को संशोधित कर सरकार की नयी क्रेडिट कार्ड योजना छात्रों के हित में नहीं है. इसके तहत वे पूरी फीस नहीं भर पायेंगे. यह योजना पिछड़ी जातियां खास कर अनुसूचित जाति व जनजाति को फिर से हासिये पर ढकेलने का काम करेगी.
संगठनों ने आपसी विमर्श के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री को पत्र लिख कर संसोधन पर पुनर्विचार करने का निवेदन किया गया. पत्र की मांगों को पद्मश्री सुधा वर्गीज, दलित अधिकार मंच कपिलेश्वर राम, बिहार दलित विकास समिति के फादर एंटो जोसेफ आदि ने अपना समर्थन जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement