23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब टूटेगी विश्वेश्वरैया भवन की बाउंड्री

बेली रोड पर बन रहे लोहिया पथ चक्र निर्माण काम में और आयेगी तेजी पटना : बेली रोड में लोहिया पथ चक्र निर्माण के लिए बेली रोड का विस्तार हो रहा है. बेली रोड के दोनों किनारे सड़क का निर्माण हो रहा है. सड़क के विस्तार के लिए विश्वेश्वरैया व विकास भवन की बाउंड्री टूटेगी. […]

बेली रोड पर बन रहे लोहिया पथ चक्र निर्माण काम में और आयेगी तेजी
पटना : बेली रोड में लोहिया पथ चक्र निर्माण के लिए बेली रोड का विस्तार हो रहा है. बेली रोड के दोनों किनारे सड़क का निर्माण हो रहा है. सड़क के विस्तार के लिए विश्वेश्वरैया व विकास भवन की बाउंड्री टूटेगी. विश्वेश्वरैया व विकास भवन में नयी चहारदीवारी के लिए ड्रेनेज का निर्माण हो रहा है.
नयी बाउंड्री बनने के बाद पुरानी तोड़ी जायेगी. लोहिया पथ चक्र का निर्माण सात फेज में हो रहा है. बेली रोड में पुनाईचक से ललित भवन तक दोनों किनारे सड़क का निर्माण हो गया है. ललित भवन से आगे सड़क निर्माण की तैयारी की जा रही है. लोहिया पथ चक्र निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बेली रोड में अस्थायी सड़क बनायी जा रही है, ताकि बेली रोड में ट्रैफिक में कोई दिक्कत नहीं हो.
लोहिया पथ चक्र के पूरी तरह तैयार होने में दो साल लगने की संभावना है. पहले फेज में दारोगा राय पथ में काम शुरू हो गया है, जहां हड़ताली मोड़ से आगे बायें फ्लैंक में फ्लाइ
ओवर बनाने का काम शुरू है. दूसरे फेज में ललित भवन, तीसरे फेज में पुनाईचक, चौथे फेज में हाइकोर्ट, पांचवें फेज में विश्वेश्वरैया भवन के समीप काम हो रहा है. छठे फेज में हड़ताली मोड़ व अंतिम सातवें फेज में बोरिंग केनाल रोड में काम होगा. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि हाइकोर्ट के पास निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट की जायेगी. हड़ताली मोड़ से डाक बंगला चौराहा जानेवाले सीधे बेली रोड के बायें फ्लैंक से जायेंगे. हाइकोर्ट से हड़ताली मोड़ जाने के क्रम में हाइकोर्ट से सटे दक्षिण बेली रोड से होते हुए लोग हड़ताली मोड़ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें