Advertisement
नीतीश सरकार की नरमी से लगे नारे: मोदी
पाक प्रकरण पर गरमायी राजनीति, एबीवीपी ने निकाला जुलूस पटना : भाजपा के वरीय नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राजधानी पटना की सड़क पर पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी और जाकिर नाइक के महिमा मंडन ने साबित किया कि नीतीश सरकार न केवल आतंकवादियों के […]
पाक प्रकरण पर गरमायी राजनीति, एबीवीपी ने निकाला जुलूस
पटना : भाजपा के वरीय नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राजधानी पटना की सड़क पर पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी और जाकिर नाइक के महिमा मंडन ने साबित किया कि नीतीश सरकार न केवल आतंकवादियों के प्रति नरमी बरत रही है, बल्कि उनका दुस्साहस बढ़ा कर फिर से राज्य को आतंकी घटनाओं का आसान निशाना बनाने पर तूली है.
मोदी ने कहा कि पटना के जिस जुलूस में कट्टरपंथी जाकिर नाइक और आतंकवाद की फैक्टरी पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे, वह पुलिस की मौजूदगी में निकला था. पुलिस देश विरोधी नारेबाजी से तब तक इनकार करती रही, जब तक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते लोगों का वीडियो मीडिया में वायरल नहीं हो गया.
नीतीश कुमार बताएं कि भड़काऊ भाषणों के कारण जिस जाकिर नाइक को बांग्लादेश, ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा ने प्रतिबंधित कर दिया है, उसके समर्थन में पटना में जुलूस कैसे निकला. बिहार के लोग भूले नहीं हैं कि तीन साल पहले कैसे नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर आतंकी मॉड्यूल के ठिकाने बन गये थे. नेपाल से आतंकी यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस ने बिना पूछताछ किये ही उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के हवाले कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement