Advertisement
18 अभियंता, एक फाेरमैन और पांच अमीनों की बहाली करेगा निगम
निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक का फैसला मेयर ने सात दिनों के भीतर मांगी बचे अनुकंपा अभ्यर्थियों की सूची पटना :नगर निगम 18 कनीय अभियंता, एक फोर मैन और पांच अमीनों को संविदा पर रखेगा. इसमें सेवानिवृत्त कर्मियों से लेकर आम अभ्यर्थियों को इसमें रखा जायेगा. शनिवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता […]
निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक का फैसला
मेयर ने सात दिनों के भीतर मांगी बचे अनुकंपा अभ्यर्थियों की सूची
पटना :नगर निगम 18 कनीय अभियंता, एक फोर मैन और पांच अमीनों को संविदा पर रखेगा. इसमें सेवानिवृत्त कर्मियों से लेकर आम अभ्यर्थियों को इसमें रखा जायेगा. शनिवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता वाली निगम की सशक्त स्थायी समिति में यह फैसला लिया गया.
इसके अलावा समिति ने सहायक पदों पर संविदा बहाली पर रोक लगा दी है. समिति का तर्क था कि निगम प्रशासन इसे और बेहतर तरीके से पदों को संख्या का प्रस्ताव लाये, जिसमें सफाई के लिये सफाई पर्यवेक्षक व अन्य महत्वपूर्ण पद रहें. समिति की बैठक शनिवार को आठ मुद्दे पर हुई. इसमें बबुआगंज जलापूर्ति पाइप लाइन को छोड़ कर सभी मुद्दे पर सकारात्मक नतीजे रहे. बैठक में समिति की सदस्य आभा लता, संजीव कुमार व उपमहापौर अमरावती देवी मौजूद थीं.
दो और फाॅगिंग मशीन खरीदने को दी जाये राशि : समिति ने निगम प्रशासन से दो और फॉगिंग मशीन खरीदने की स्वीकृति दी अौर इसका पैसा बुडको को देने के लिए कहा. गौरतलब है कि निगम दो फाॅगिंग मशीन की खरीद के लिए बुडको को पहले ही दस लाख रुपये दे चुका है. इसके अलावा हर वार्ड में दस- दस ठेला खरीदने का निर्णय लिया गया. मेयर ने एक सप्ताह के भीतर कम से कम चार ठेला आपूर्ति करने का निर्देश दिया.
एक सप्ताह में अनुकंपाधारियों की मांगी रिपोर्ट : मेयर ने सभी अंचलों से एक सप्ताह के भीतर बचे अनुकंपाधारियों की रिपोर्ट मांगी है. मेयर ने बताया कि निगम पहले करीब 250 की बहाली कर चुका है.
इस बार फिर 165 लोगों की सूची बैठक में आयी थी, लेकिन समिति ने कहा कि सभी पुराने बचे अनुकंपा के लोगों की लिस्ट लाने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. इसके अलावा समिति ने राजीवगांधी शहरी गरीब आवास योजना को तेजी से निपटाने को कहा. इस संबंध मेंमेयर ने बताया कि समिति ने निर्णय लिया है
कि प्रस्ताव के बावजूद किसी वार्ड में जगह नहीं मिलता है तो इसे दूसरे वार्ड में लागू किया जाये.
बैठक में सफाई पर हुई केवल सफाई से चर्चा
निगम प्रशासन के पास शहर की सफाई व्यवस्था कैसे बेहतर हो इसका कोई संलेख नहीं आया. सिवाय उपकरणों की खरीद के मामले को छोड़ कर. मेयर अफजल इमाम ने बताया कि गांधी मैदान, छज्जुबाग, पुलिस कार्यालय के पास गन्ना जूस व अन्य वेंडर काफी गंदगी फैलाते हैं.
हमने अपने स्तर पर नूतन राजधानी अंचल को सफाई कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा मेयर ने बिजली लाइटों की मरम्मत के लिए दो हाइड्राेलिक क्रेन खरीदने के निर्णय पर स्वीकृति दी, जबकि अन्य उपकरण जैसे डिसिल्टिंग मशीन, स्वीपिंग मशीन और अन्य उपकरणों की खरीद पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. क्योंकि नगर आयुक्त स्तर पर इन उपकरणों की रेट, कार्यक्षमता व अन्य आवश्यक जानकारियों को समिति की बैठक में उपलब्ध नहीं कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement