पटना: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयुष चिकित्सकों, एएनएम व फार्मासिस्ट का चयन होना था. इसके लिए आयुष चिकित्सकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. बुधवार को जब सूची निकली गयी, जिसको लेकर डॉक्टरों में असंतोष था.
आयुष चिकित्सक गुरुवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पहुंचे. वहां कुछ चिकित्सकों के साथ कर्मचारियों ने हाथापाई की, जिसमें एक चिकित्सक को चोट आयी है. डॉ चंदन ने बताया कि हमलोगों का चयन इसलिए नहीं हो पाया है, क्योंकि हमने आवेदन में सिर्फ चौथे सत्र का अंक लिखा था.
आवेदन इसका जिक्र नहीं था कि चारों सत्रों का अंक लिखना है. उन्होंने कहा कि काफी परेशानी के बाद स्वास्थ्य समिति ने अपनी गलती मान कर दोबारा प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.