18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल व बृहस्पति की दृष्टि दिलायेगी सरकारी नौकरी

पटना : कुंडली के दसवें स्थान को कार्यक्षेत्र स्थान माना गया है. सरकारी नौकरी के योग को देखने के लिए इसी घर का आकलन किया जाता है. दशम स्थान में अगर सूर्य, मंगल, या बृहस्पति की दृष्टि पड़ रही होती है, तो सरकारी नौकरी के योग बनते हैं. ये कहना है ज्योतिष श्री पति त्रिपाठी […]

पटना : कुंडली के दसवें स्थान को कार्यक्षेत्र स्थान माना गया है. सरकारी नौकरी के योग को देखने के लिए इसी घर का आकलन किया जाता है. दशम स्थान में अगर सूर्य, मंगल, या बृहस्पति की दृष्टि पड़ रही होती है, तो सरकारी नौकरी के योग बनते हैं. ये कहना है ज्योतिष श्री पति त्रिपाठी का . वे गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग में पाठकों के सवालों के जवाब देते हुए बोल रहे थे.
पूछे गये सवालों के जवाब
क्या मेरे जीवन में मेरे मोबाइल नंबर का शुभ प्रभाव पड़ेगा ? सुधांशु, बेगूसराय
आपकी कुंडली कन्या लग्न एवं कर्क राशि की है. आपका मोबाइल नंबर बेहतर है. बेहतरी केे लिए भगवान शंकर की उपासना करें.
शादी कब तक होगी ? अवधेश कुमार, पटना
आपकी कुंडली सिंह लग्न एवं मकर राशि की है. मार्च 2017 के बाद शादी का योग बन रहा है. साथ ही दांपत्य भाव के स्वामी मंगल नीच के होने से परेशानी बनी हुई है. शीघ्र विवाह के लिए मां कात्यायनी देवी की पूजा करें.
कैरियर किस क्षेत्र में बनायें ? चंदन, हजारीबाग
शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बेहतर होगा. सेहत एवं लेन-देन पर ध्यान दें. साथ ही वाहन संभलकर चलाये. शंकर जी की पूजा एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
पढ़ाई में मन नहीं लगता उपाय बतायें. गोलू, खगड़िया
आपकी कुंडली कर्क लग्न एवं कर्क राशि है. शुक्र की दशा एवं चंद्रमा की अन्तरदशा चल रही है. ज्यादा आरामतलबी होना पढ़ाई में बाधक है. ऐसे में आलस्य त्याग कर पढ़ाई में मन लगायें. सूर्य को जल दें. इससे सुधार होगा.
आर्थिक स्थिति में सुधार कब तक होगा ? रोहित, समस्तीपुर
तुला लग्न एवं सिंह राशि है. चंद्रमा की महादशा और राहू की अंतरदशा चल रही है. अप्रैल 2017 के बाद आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी. बेहतरी के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें.
नौकरी कब तक लगेगी ? अरुण सिंह, पटना
तुला लग्न एवं सिंह राशि है. चंद्रमा की महादशा और शनि की अन्तरदशा है. थोड़ी स्थिरता बरतें. नौकरी मिलने के योग हैं. पूर्णिमा का व्रत करें. प्रत्येक पूर्णिमा सफेद वस्तुओं का दान करें. ऐसा नियमित करने से नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें