21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने की अंगूठी खरीद की रेकी फिर लूट ली दुकान, पकड़े गये

सफलता. भूतनाथ रोड में हुए लूटकांड में पांच गिरफ्तार पटना : सोने की अंगूठी खरीद व रेकी कर अगमकुआं थाने के सोनल ज्वेलर्स में नौ जुलाई को दिनदहाड़े लूट करनेवाले गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने महेंद्रु से सुरेश ज्वेलर्स के दुकानदार सुरेश को भी गिरफ्तार किया है. […]

सफलता. भूतनाथ रोड में हुए लूटकांड में पांच गिरफ्तार
पटना : सोने की अंगूठी खरीद व रेकी कर अगमकुआं थाने के सोनल ज्वेलर्स में नौ जुलाई को दिनदहाड़े लूट करनेवाले गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने महेंद्रु से सुरेश ज्वेलर्स के दुकानदार सुरेश को भी गिरफ्तार किया है. वह लूटे गये जेवरात को काफी कम कीमत पर खरीदता था.
पकड़े अपराधियों में संजय पांडेय उर्फ विक्की पांडेय (मनेर), सुजीत कुमार (रामाधार गली, करबिगहिया, जक्कनपुर), सुरज कुमार (पालीगंज), राजेश (पत्रकार नगर) व मंटू (मीठापुर, जक्कनपुर) शामिल हैं. इन लोगों के पास से एक पिस्टल, तीन देशी पिस्तौल, दो मैगजीन समेत लूट के जेवर व एलइडी टीवी आदि बरामद किये गये हैं. पुलिस ने वह बाइक भी बरामद कर ली है, जिससे घटना को अंजाम दिया गया था.
एसएसपी ने बताया कि दो अन्य का भी नाम आया है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि गिरोह के सुजीत ने सोनल ज्वेलर्स से एक माह पहले एक सोने की अंगूठी खरीदी थी और उसी समय रेकी की थी. इसके बाद ये सभी हथियार के साथ दुकान में घुस गये और आगे से शटर गिरा दिया. सुजीत व विक्की अंदर थे, जबकि दो अन्य बाहर में स्थिति भांप रहे थे.
एक और खुलासा. संजय पांडेय गिरोह ने ही की थी राजू साव की हत्या
पटना : बीते मई में रामकृष्णा नगर थाने के खेमनीचक इलाके में लूट का विरोध करने पर किराना व्यवसायी राजू साव की हत्या हुई थी. इस वारदात को भी संजय पांडेय उर्फ विक्की पांडेय गिरोह ने ही अंजाम दिया था.
इसी गिरोह ने अगमकुआं थाने के भूतनाथ रोड में सोनल ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. यह गिरोह जब लूटपाट करने पहुंचे, तो राजू साव ने इसका विरोध किया था और सुजीत की पिस्टल पकड़ ली. इस पर सुजीत ने गोली चला दी. इसमें उसकी मौत हो गयी. राजू साव के दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के समय संजय पांडेय उर्फ विक्की पांडेय के अलावा सुजीत, सूरज कुमार व मंटू शामिल थे.
बद्धी से खुला हत्या का राज : यह केस पुलिस के लिए अनसुलझा साबित हो रहा था. इसमें एक अपराधी ने काफी मोटी बद्धी हाथ में बांध रखी थी. अगमकुआं के ज्वेलरी लूटपाट मामले में जब ये लोग पकड़े गये, तो पुलिस ने अजीत के हाथ में बंधी बद्धी को देख कर पूछताछ शुरू की, तो राजू की हत्या मामले का खुलासा हुआ.
चार लाख के जेवर खरीदा एक लाख में
पूछताछ में पुलिस का पता चला है कि गिरोह का सरगना संजय पांडेय है और उसने अपने मामा राजेश की मदद से महेंद्रु में स्थित सुरेश ज्वेलर्स के दुकानदार सुरेश ने चार लाख से अधिक कीमत के जेवरात मात्र एक लाख रुपये में बेच दिया था. सुरेश के बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह और कितने मामलों में लूटे गये जेवरात की खरीदारी की है. बताया जाता है कि ये सभी अपराधी काफी शातिर हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें