पटना: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद बिहार तक उसकी नमी जरूर आयी, लेकिन यहां के लोगों को भीगाे नहीं पाया. बादल तीन किलो मीटर की ऊंचाई से निकल गया. मौसम विभाग की मानें तो इसके कारण बिहार में रविवार को बादल रहने के बाद भी अच्छी बारिश नहीं हो सकी.
लेकिन, जिस ऊंचाई से बादल निकले, उसी ऊंचाई पर झारखंड के नजदीक और बिहार के सीमाई इलाके पर मजबूत लो प्रेशर जोन बनने लगा है और यह स्थिति मंगलवार की दोपहर तक पूरी तरह से मजबूत हो जायेगा और उसके बाद बिहार में बुधवार से शनिवार तक झमाझम बारिश होगी. वहीं झारखंड पर बनने वाले प्रेशर जोन का असर पटना समेत पूरे बिहार में दिखने लगेगा. सोमवार से दिखने लगेगा, साथ ही पूरे सूबे में हल्की व मॉडरेट बारिश होने की संभावना है.
एक सप्ताह तक लोगों को मिलेगी राहत : मौसम विज्ञान केंद्र के फोरकास्ट के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक बिहार का मौसम बदला रहेगा और लोगों को गरमी से राहत मिलेगी. हल्की बारिश के साथ अासमान में बादल रहेंगे. हवा में भी ठंडक रहेगी. क्योंकि, झारखंड से सटे जिलों में अचानक से तेज बारिश हो सकती है. तापमान 30 डिग्री के नीचे आने की संभावना है और ऊमस से लोगों को राहत मिलेगी.
मॉनसून कुछ दिनों के लिए यूपी की तरफ शिफ्ट हुआ, लेकिन दोबारा से झारखंड के रास्ते शनिवार को बिहार में आया और रविवार को बिना बारिश कराये लौट गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एमपी में होने वाली जोरदार बारिश का असर बिहार पर रविवार से ही दिखना था, लेकिन वह नमी दोबारा से यूपी के रास्ते आगे बढ़ गयी है. सोमवार से बिहार में हल्की बारिश होने की संभावना है.
कहता है मौसम विभाग : एमपी की ओर से नमी बिहार में आयी, लेकिन निकल गयी है. इस कारण से रविवार को बादल रहने के बाद भी बारिश नहीं हुई. झारखंड के पास बन रहा, लो प्रेशर जोन मंगलवार तक मजबूत होगा और शनिवार तक झमाझम बारिश होगी.
– एके सेन, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक