Advertisement
ग्राहक बन कर आये, लूट ले गये गहने
निशाने पर आभूषण दुकान. बंदी के बाद भी झांसा देकर खोलवायी थी दुकान पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में शनिवार की दोपहर ग्राहक बन कर आये तीन बदमाशों ने आभूषण दुकान में दुकानदार को बंधक बना कर एक लाख 76 हजार रुपये व करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लूट कर […]
निशाने पर आभूषण दुकान. बंदी के बाद भी झांसा देकर खोलवायी थी दुकान
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में शनिवार की दोपहर ग्राहक बन कर आये तीन बदमाशों ने आभूषण दुकान में दुकानदार को बंधक बना कर एक लाख 76 हजार रुपये व करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गया. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी है. पुलिस मामले में तफतीश कर रही है.
साप्ताहिक बंदी थी : घटना के संबंध में बताया जाता है कि भूतनाथ रोड में शनिवार को आभूषण दुकान में साप्ताहिक बंदी होती है. इस कारण अधिकतर दुकानें आसपास की बंद थीं.
दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास में एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग सोनल ज्वेलर्स पहुंचे जहां पर दुकान के मालिक संतोष कुमार बंद दुकान के बाहर खड़े थे. तभी उन्होंने दुकान को गहराई से देखने पर तीनों से पूछताछ की, तो इन लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की बात कही. इसके बाद दुकानदार संतोष ने दुकान का एक हिस्सा खोल कर तीनों को अंदर बुलाया. अंदर आने के बाद तीनों ने लूटपाट की और फरार हो गये. बदमाशों ने एक लाख 76 हजार रुपये व डेढ़ लाख के आभूषण लूटे हैं.
बंद था सीसीटीवी कैमरा
बताया जाता है कि दुकान में
सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, लेकिन बंद था. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण ने बताया कि लूट मामले के उद्भेदन के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
बख्तियारपुर : बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए राणा मार्केट स्थित भोलेनाथ सोने व चांदी की दुकान के मालिक मदन प्रसाद से दोबारा रंगदारी की मांग कर पूरे शहर में दहशत
फैला दी है. दोबारा रंगदारी मांगे जाने से खौफजदा स्वर्णकारों ने दुकानें बंद कर एसएसपी मनु महाराज को फोन कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि शुक्रवार रात उनके मोबाइल पर फोन कर बदमाशों ने कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी तुमने अब तक पैसा क्यों नहीं पहुंचाया.
मोबाइल पर बदमाशों ने कहा कि अगर पूरे परिवार का खैर चाहते हो, तो जल्द- से- जल्द पांच लाख रुपया भेज दो. बदमाशों की धमकी से डरे स्वर्ण व्यवसायी ने इसकी सूचना पुलिस को दी . उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ माह पूर्व 25 मई को अपराधियों ने मदन प्रसाद से पांच लाख की रंगादारी की मांग की थी.
इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी , पर पुलिस द्वारा अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर बदमाशों ने दोबारा रंगदारी की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस इसे रंगदारी की घटना मानने के बजाय व्यवसायी पुत्र द्वारा किये गये अंतरजातीय विवाह से जोड़ कर देख रही है , जबकि पीड़ित स्वर्णकार ने बताया कि इस विवाह से लड़की पक्षवालों को कोई आपत्ति नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement