Advertisement
किसानों को मुफ्त मिलेगा नर्सरी में धान का बिचड़ा
पटना : कृषि विभाग जरूरतमंद किसानों को सामुदायिक नर्सरी में तैयार धान का बिचड़ा मुफ्त में देगा. कृषि विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार पूरे राज्य में धान की बिचड़ा तैयार करने पर 8.09 करोड़ 95 लाख रुपये खर्च करेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कृषि रोड मैप के तहत राज्य में खरीफ मौसम […]
पटना : कृषि विभाग जरूरतमंद किसानों को सामुदायिक नर्सरी में तैयार धान का बिचड़ा मुफ्त में देगा. कृषि विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार पूरे राज्य में धान की बिचड़ा तैयार करने पर 8.09 करोड़ 95 लाख रुपये खर्च करेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कृषि रोड मैप के तहत राज्य में खरीफ मौसम धान की सामुदायिक नर्सरी तैयार किया जायेगा.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक नर्सरी में उत्तम प्रभेद के धान का बिचड़ा तैयार किया जायेगा ताकि किसानों को बेहतर उपज मिल सके. विभाग की तैयारी के अनुसार राज्य में पांच-पांच एकड़ के कलस्टर में 4850 एकड़ में बिचड़ा तैयार किया जायेगा.
किसानों को प्रति एकड़ बिचड़ा तैयार करने के लिए 6500 रुपये दिया जायेगा. इसमें एक सौ किलो धान की बीज के लिए तीन हजार रुपये, 25 क्विंटल कंपोस्ट के लिए 1500 रुपये, बीज उपचार और पौधा संरक्षण रसायन के लिए 500 रुपये और सिंचाई के लिए 1500 रुपये दिया जायेगा.
किसानों में बिचड़ा के वितरण के लिए दस हजार रुपये मिलेगा. यह भुगतान अनुदान के रूप में सरकार करेगी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति में धान का बिचड़ा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement