25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुडको के लोन पर टिका है अंतरराज्यीय बस अड्डा

हुडको के अधिकारियों ने लोन के लिए माह भर का दिया है समय माह भर में लोन पास होने पर इसी वर्ष शुरू हो जायेगा निर्माण कार्य पटना : बस अड्डे के निर्माण के लिए हुडको से बुडको को मिलनेवाले लोन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हुडको ने एक माह के अंदर लोन देने […]

हुडको के अधिकारियों ने लोन के लिए माह भर का दिया है समय
माह भर में लोन पास होने पर इसी वर्ष शुरू हो जायेगा निर्माण कार्य
पटना : बस अड्डे के निर्माण के लिए हुडको से बुडको को मिलनेवाले लोन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हुडको ने एक माह के अंदर लोन देने का आश्वासन दिया है. यदि समय पर लोन फाइनल हो जाता है, तो इसी वर्ष राज्य के पहले अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण शुरू हो जायेगा. यह बस अड्डा पटना-गया रोड के पहाड़ी क्षेत्र में बनने वाला है
बुडको के जीएम तकनीकी जीएन सिंह बताते हैं कि हुडको के अधिकारियों ने लोन पांच से सात फीसदी ब्याज की दर पर मिलेगा. पूरी प्रक्रिया फाइनल होने में माह भर का समय लगेगा. मालूम हो कि वर्ष 2014 में विभागीय स्तर पर विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि योजना में खर्च होनेवाली राशि को हुडको से लोन के रूप में लिया जायेगा.
तैयार है डीपीआर, पर तीन वर्षों से घूम रही है फाइल : मीठापुर बस स्टैंड और आस-पास एजुकेशनल हब विकसित करने के साथ मीठापुर बस स्टैंड को बैरिया में शिफ्ट करने की योजना बनायी थी.
इसको लेकर जनवरी 2013 में बैरिया में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने की रूपरेखा तैयार की गयी. नगर विकास विभाग ने वर्ष 2014 में 220.15 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए बुडको को निर्माण कार्य की जिम्मेवारी दी गयी. इस बाबत बुडको ने टेंडर निकाला और एजेंसी की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन अब तक योजना फंड के अभाव के कारण रुकी है.
25 एकड़ भूखंड पर बनेगा बस अड्डा : इस बस अड्डे के लिए बैरिया में 25 एकड़ भूखंड चिह्नित किये गये हैं. बुडको ने इसका सर्वे कर डीपीआर और डिजाइन भी तैयार कर लिया है. इस डीपीआर में 220 करोड़ रुपये की लागत से बस अड्डे का तीन मंजिला निर्माण किया जायेगा, जो डिजाइन के अनुसार अत्याधुनिक यात्री सुविधा से लैस रहेगा. इसमें प्रत्येक रूट के बसों के लिए अलग-अलग स्टैंड बनाये जायेंगे. बस अड्डे में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले वेटिंग रूम समेत एक शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स भी बनाने की योजना है.
अंतरराज्यीय बस अड्डे पर एक नजर
जनवरी 2013 में बैरिया में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने की रूपरेखा तैयार, 25 एकड़ भूखंड चिह्नित
वर्ष 2014 में 220.15 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति, बुडको को जिम्मेवारी
डीपीआर और डिजाइन तैयार
जून 2014 में पहली बार टेंडर
जुलाई 2014 में एल एंड टी और प्रतिमा इंडस्ट्री एजेंसी का चयन
रेट के विवाद में टेंडर हो गया था कैंसिल
लेनी है स्वीकृति
बस अड्डा निर्माण का कागजी कार्य अंतिम चरण में है. हुडको से लोन लेने के लिए सरकार से स्वीकृति लेनी है, इसको लेकर फाइल बढ़ायी गयी है. लोन लेने की स्वीकृति मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
– जेएन सिंह, जीएम, बुडको

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें