23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी से किशोरी अगवा व युवती लापता

मेहंदीगंज व खाजेकलां की घटनाएं पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से जहां एक किशोरी को शादी की नियत से अगवा कर लिया गया है, वहीं खाजेकलां थाना क्षेत्र से एक युवती लापता है. पुलिस दर्ज मामले में छानबीन की बात कह रही है. मेहंदीगंज के दलदलीगंज निवासी गुड़िया देवी ने दर्ज प्राथमिकी में पुलिस […]

मेहंदीगंज व खाजेकलां की घटनाएं
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से जहां एक किशोरी को शादी की नियत से अगवा कर लिया गया है, वहीं खाजेकलां थाना क्षेत्र से एक युवती लापता है. पुलिस दर्ज मामले में छानबीन की बात कह रही है.
मेहंदीगंज के दलदलीगंज निवासी गुड़िया देवी ने दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया कि एक जुलाई को मेरी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री सिलाई सीखने दीपनगर गयी थी. इसके बाद नहीं लौटी, खोजबीन में पता चला कि महेशपुर निवासी सीताराम का पुत्र छोटू बेटी को शादी की नियत से अगवा कर लिया है. इधर खाजेकलां थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा, चूहा लाल लेन खान कॉलोनी निवासी अब्दुल हफीज ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. जिसमें कहा कि 25 वर्षीय पुत्री सुल्तानगंज स्थित नानी के घर जाने की बात कह 28 जून को घर से निकली. तब से लापता है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
पटना सिटी : खाजेकलां थाना में गुरहट्टा निवासी भरत भूषण ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया है कि दो माह पहले फोन कर धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, इधर कुछ दिनों से उसके मोबाइल फोन पर लगातार धमकी भरा काल आ रहा है.
जिसमें धमकी देने वाला कह रहा है कि तुम ने अब तक रुपये नहीं दिया है, अब तुमको गोली मार देंगे. तुम्हारी पत्नी व पुत्री को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे. पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने कांड संख्या 154/16 में दिनांक तीन जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें