Advertisement
2014 के दो व 2015 के एक इंटर साइंस टॉपर की कॉपियों का लिंक खोज रहा एसआइटी
रिंकू झा पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में इंटर घोटाले की नींव 2015 में ही रखी गयी थी. अब जब इसकी जांच हो रही है, तो कई मामले का जुड़ाव 2015 और कई मामले 2014 के भी निकल कर सामने आ रहे हैं. एसआइटी द्वारा जो जांच की जा रही है, उसमें जब कागजात […]
रिंकू झा
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में इंटर घोटाले की नींव 2015 में ही रखी गयी थी. अब जब इसकी जांच हो रही है, तो कई मामले का जुड़ाव 2015 और कई मामले 2014 के भी निकल कर सामने आ रहे हैं.
एसआइटी द्वारा जो जांच की जा रही है, उसमें जब कागजात समिति द्वारा निकाले गये हैं, तो कई उत्तर पुस्तिकाओं की क्रम संख्या तो है, लेकिन उस उत्तर पुस्तिका कहां जांची गयी, इसकी जानकारी समिति के रिकाॅर्ड में नहीं है. एसआइटी ने समिति को ऐसी उत्तर पुस्तिकाओं की क्रम संख्या के अनुसार सारी जानकारी देने को कहा है. अब समिति अपने स्तर से इसकी खोज कर रही है. समिति कर्मचारियों की मानें तो इन उत्तर पुस्तिकाओं के क्रम नंबर के तार 2015 और 2014 के टॉपर्स से जुड़े हुए हैं. इसकी खोजबीन की जा रही है.
न केंद्राधीक्षक के नाम हैं और न ही हस्ताक्षर : इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा 2015 की उत्तर पुस्तिका क्रम संख्या 3351601 किस परीक्षा केंद्र पर गयी, इसकी जानकारी समिति के पास उपलब्ध नहीं है.
इस उत्तर पुस्तिका के परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक का नाम, केंद्राधीक्षक का पता, पद नाम और पदस्थापन के संबंध में कोई जानकारी समिति के पास नहीं है. उसी तरह इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा 2014 की दो उत्तर पुस्तिकाएं जिनका क्रम संख्या 2322133 और 2322132 हैं. ये दोनों उत्तर पुस्तिकाएं भी किस परीक्षा केंद्र की हैं, इसका कोई रिकाॅर्ड समिति के पास नहीं है. इस संबंध में एसआइटी की टीम ने समिति से सारी जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा है.
इंटर और मैट्रिक के परीक्षा केंद्र का निर्धारण उत्तर पुस्तिकाओं की क्रम संख्या के अनुसार होता है. इसके लिए पहले सारे परीक्षा केंद्रों में जगह को देखा जाता है. उसी के अनुसार कॉलेज और स्कूल का परीक्षा केंद्र निर्धारित होता है. समिति कर्मचारियों ने बताया कि जिन कॉलेजों के जिस छात्र के रिजल्ट का मैनेज पूर्व अध्यक्ष से होता है, उस उत्तर पुस्तिकाओं के दो नंबर दिये गये. एक क्रम संख्या में जाकर छात्र ने परीक्षा दे दी, बाद में से लिखा हुआ उसी क्रम के उत्तर पुस्तिका को मूल्यांकन में शामिल कर दिया गया. चूंकि यह बाद में शामिल हुआ, जिससे परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक का हस्ताक्षर उस पर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement