अस्पताल प्रशासन को अतिक्रमण से मुक्त करा कर उपलब्ध करायी गयी परती जमीन पर चिकित्सकों के लिए आवास निर्माण प्रस्ताव भेजा गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि भवन निर्माण विभाग को यह प्रस्ताव दिया गया है. प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा कर निर्माण कार्य कराया जायेगा.
Advertisement
एनएमसीएच में डॉक्टरों के लिए बनेंगे घर
पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीनियर व जूनियर रेजीडेंट अर्थात दोनों चिकित्सक अस्पताल में ही रहे, उनके लिए आवास बनाने का प्रस्ताव अस्पताल प्रशासन ने भेजा है ताकि अस्पताल में उपचार कराने के लिए आनेवाले मरीजों को 24 घंटे वरीय व कनीय चिकित्सकों की सुविधा मिल सके. अस्पताल प्रशासन को अतिक्रमण से मुक्त […]
पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीनियर व जूनियर रेजीडेंट अर्थात दोनों चिकित्सक अस्पताल में ही रहे, उनके लिए आवास बनाने का प्रस्ताव अस्पताल प्रशासन ने भेजा है ताकि अस्पताल में उपचार कराने के लिए आनेवाले मरीजों को 24 घंटे वरीय व कनीय चिकित्सकों की सुविधा मिल सके.
अस्पताल प्रशासन को अतिक्रमण से मुक्त करा कर उपलब्ध करायी गयी परती जमीन पर चिकित्सकों के लिए आवास निर्माण प्रस्ताव भेजा गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि भवन निर्माण विभाग को यह प्रस्ताव दिया गया है. प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा कर निर्माण कार्य कराया जायेगा.
चल रहा निर्माण कार्य
अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के बाहर में तालाब को भर कर वहां चहारदीवारी करायी गयी है. वहां पर बीएससी नर्सिंग काॅलेज भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही प्रस्तावित सेंटर फॉर एक्सिलेंस भवन का निर्माण कार्य कराया जायेगा. बताते चलें कि बीते दो अप्रैल, 2015 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के स्टेट आॅफ आर्ट मेडिकल रिकार्ड रूम के भवन, बीएससी नर्सिंग काॅलेज भवन व डायग्नोस्टिक सेंटर भवन के निर्माण का शिलान्यास किया था, लेकिन कार्य आरंभ नहीं हो सका. अब योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है.
तीन जगहों पर लगेगा लिफ्ट
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में तीन जगहों पर लिफ्ट लगाया जायेगा. लिफ्ट को लगाने के लिए भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग के अभियंताओं, यूनिट इंचार्ज व विभागाध्यक्ष के साथ बैठक भी हो चुकी है. अधीक्षक के अनुसार अस्पताल में प्रस्तावित तीन जगहों पर लिफ्ट लगाने की योजना मे इमरजेंसी व महिला प्रसूति विभाग के समीप आइसीयू के बगल में और नर्सिंग छात्रावास में लिफ्ट लगाया जायेगा. इसके लिए कार्य चल रहा है. अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए वो कार्य योजना बना काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement