Advertisement
आधी रात में शास्त्री नगर सील
पटना : ए रुको! इतनी रात में बाइक से ट्रिपल लोडिंग कहां जा रहे हो? हेलमेट भी नहीं लगाया है? रात में कहां मटरगश्ती कर रहे हो? इनकी बॉडी सर्च करिये, देखिए कुछ गड़बड़ तो नहीं. यह नजारा शनिवार की देर रात डीएवी पुनाईचक मैदान के समीप दिखा, जहां पर एसएसपी मनु महाराज व सिटी […]
पटना : ए रुको! इतनी रात में बाइक से ट्रिपल लोडिंग कहां जा रहे हो? हेलमेट भी नहीं लगाया है? रात में कहां मटरगश्ती कर रहे हो? इनकी बॉडी सर्च करिये, देखिए कुछ गड़बड़ तो नहीं. यह नजारा शनिवार की देर रात डीएवी पुनाईचक मैदान के समीप दिखा, जहां पर एसएसपी मनु महाराज व सिटी एसपी चंदन कुशवाहा खुद जवानों के साथ खड़े होकर रात में गाड़ियों की जांच कर रहे थे.
दरअसल पटना पुलिस ने शनिवार से पुलिस पिकेटिंग की शुरुआत की है.
अपने तरह की इस पहले अभियान के तहत किसी एक थाना क्षेत्र के पूरे इलाके की घेराबंदी कर वहां सर्च ऑपरेशन चलाया जाना है. इसकी शुरुआत शास्त्री नगर थाने से हुई. आॅपरेशन के दौरान करीब एक दर्जन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए शास्त्री नगर थाना लाया गया, जहां सत्यापन किया जा रहा था.
रात एक बजे के बाद अचानक हुई कार्रवाई
ऑपरेशन पिकेटिंग के तहत शास्त्री नगर इलाके को रात एक बजे के बाद पूरी तरह सील कर दिया गया. शास्त्री नगर के मुहल्ले रात में किसी पुलिस छावनी में तब्दील नजर आ रहे थे. एसएसपी, सिटी एसपी के साथ ही डीएसपी व कई थाने की पुलिस के साथ ही करीब 200 से 250 पुलिस के जवान इलाके में चप्पे-चप्पे पर तैनात थे. इनको गली-मुहल्लों से लेकर प्रमुख सड़कों पर रखा गया था, जहां पर गुजरने वाले वाहनों से लेकर पैदल राहगीरों को भी रोक कर पूछताछ की गयी. जांच के दौरान कई लोग पूछताछ के दायरे में आये. पूछताछ के बाद छोड़ा गया.
दिन में ही पुलिस ने कर रखी थी तैयारी
ऑपरेशन पिकेटिंग के लिए तमाम इंतजाम व प्रक्रिया दिन में ही पूरा की गयी थी. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में शहर के तमाम डीएसपी व थानाध्यक्षों की बैठक हुई और उसमें शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र को सील कर चेकिंग करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया के विंदु पर चर्चा हुई.
इसके बाद शास्त्री नगर थाना इलाके के तमाम गली-मुहल्लों व सड़कों का मैप मंगवा कर कहां किसकी तैनाती होनी है, इस पर विचार-विमर्श किया गया. सारे मंथन के बाद सभी पुलिस कर्मियों को एक बजे रात के पूर्व ही इन दोनों थाना क्षेत्रों में उनके प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया.
सारी व्यवस्था होने के बाद एक बजे रात से चेकिंग शुरू कर दी गयी और इस व्यवस्था की मॉनिटरिंग एसएसपी मनु महाराज व सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने की.
बेवजह मटरगश्ती की तो लगेगा थाने का चक्कर
बिना कारण के बेवजह शहर की सड़कों पर मटरगश्ती करनी महंगी पड़ सकती है. अगर आपको काम है, तो निकल सकते हैं. क्योंकि, अगर पुलिस पकड़ेगी है, तो आपको रात में घुमने का सही कारण बताना होगा, अन्यथा आपको थाने का चक्कर लगाना पड़ सकता है.
रात में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के कारण यह ऑपरेशन शुरू किया गया है.
आगे भी चलेगा अभियान : संडे से ऑपरेशन पिकेटिंग शहर के दूसरे थानों में भी चलेगा. इसके लिए कार्ययोजना तय कर ली गयी है. हालांकि पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है कि अगला अभियान किस थाना क्षेत्र में चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement