21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिनों में बनाओ रोड, वरना केस

नाराजगी. रिसाइकिलिंग प्लांट लगाने का धीमा काम देख नगर आयुक्त ने चेताया पटना : बैरिया स्थित करीब 80 एकड़ में फैला कूड़ा डंपिंग यार्ड में रिसाइकिलिंग प्लांट लगाने का कार्य पिछले दो वर्षों से चल रहा है, लेकिन चयनित एजेंसी अब तक दस प्रतिशत भी कार्य पूरा नहीं किया है. इतना ही नहीं, एजेंसी को […]

नाराजगी. रिसाइकिलिंग प्लांट लगाने का धीमा काम देख नगर आयुक्त ने चेताया
पटना : बैरिया स्थित करीब 80 एकड़ में फैला कूड़ा डंपिंग यार्ड में रिसाइकिलिंग प्लांट लगाने का कार्य पिछले दो वर्षों से चल रहा है, लेकिन चयनित एजेंसी अब तक दस प्रतिशत भी कार्य पूरा नहीं किया है.
इतना ही नहीं, एजेंसी को डंपिंग यार्ड की इंटरनल सड़क का भी निर्माण कराना था, लेकिन उसे भी अब तक नहीं किया गया है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे डंपिंग यार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां रिसाइकिलिंग प्लांट के निर्माण कार्य की धीमी गति देख नगर आयुक्त ने एजेंसी के प्रतिनिधि को चेतावनी दी है तथा कहा है कि सात दिनों में इंटरनल सड़क का कार्य पूरा करें और प्लांट का निर्माण कार्य में भी तेजी लाएं. यदि कार्य में तेजी नहीं आयी, तो क्रिमिनल केस किया जायेगा.
सात दिनों तक पीछे गिराएं कचरा : निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने एजेंसी के प्रतिनिधि से पूछा, क्यों कार्य में विलंब हो रहा है. इसके जवाब में एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि निगम की गाड़ियां प्रवेश द्वार पर ही कचरा गिरा कर चला जाता है. इससे कार्य करने में दिक्कत हो रही है.
प्रतिनिधि के जवाब पर नगर आयुक्त ने नूतन राजधानी और कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले सात दिनों तक कचरा डंपिंग यार्ड के पीछे के हिस्से में गिराएं. नगर आयुक्त ने कचरों के समतल करनेवाले ठेकेदार मिहिर झा से कहा कि प्रवेश द्वार पर गिरे कचरों को शीघ्र पीछे कर दें. इसके साथ ही कंकड़बाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सात दिनों के भीतर पीछे की सड़क भी दुरुस्त कर लें, ताकि मॉनसून के दौरान कचरा गिराने में कोई दिक्कत नहीं हो सके.
बादशाही नाले का अतिक्रमण हटाएं : डंपिंग यार्ड से नगर आयुक्त पीछे के रास्ते से बादशाही नाला होते हुए न्यू बाइपास पर नंदलाल छपरा के समीप पहुंचे. यहां नाले की स्थिति देख नगर आयुक्त ने मुख्य नगर अभियंता खगेश चंद्र विश्वास और कंकड़बाग के कार्यपालक अभियंता भोला याज्ञनी को निर्देश दिया कि नाले के ऊपर कई जगहों पर अतिक्रमण है, जिसे तत्काल हटाएं. नंदलाल छपरा के समीप ही नाले के ऊपर निर्माण कार्य हो रहा था. इसको देखते ही आयुक्त ने कहा कि तत्काल हटाएं, अन्यथा कार्रवाई करें.
मेयर अफजल इमाम लंबी छुट्टी के बाद गुरुवार को कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने नगर आयुक्त से मुलाकात की और योजनाओं पर विचार-विमर्श किया. आंधे घंटा तक मेयर-आयुक्त के बीच बातचीत के मेयर ने चार जुलाई को स्थायी समिति बैठक की तिथि निर्धारित की. मेयर ने निर्देश दिया कि बैठक सुनिश्चित कराते हुए एजेंडा की कॉपी सभी अधिकारियों व स्थायी समिति सदस्यों को उपलब्ध करा दें.
कंट्रोल रूम के नये नंबर जारी, 24 घंटे रहेंगे खुले
मॉनसून के दौरान निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या बने, तो आम लोग तत्काल कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कर सकें. इसको लेकर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कंट्रोल रूम का नया नंबर जारी किया है. इसके अलावा मोबाइल नंबर भी दिये गये हैं. जारी नंबरों पर निगम क्षेत्र में रहनेवाले लोग 24 घंटे में कभी भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे में निष्पादन सुनिश्चित करना होगा.
नगर आयुक्त ने सुबह छह से दोपहर दो बजे, दो बजे से रात्रि के 10 बजे और रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक शिफ्ट बांटे हैं. इन के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें