25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉल की निर्माण सामग्री रोड पर, इंडस्ट्रीयल एरिया का रास्ता रुका

पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रीयल एरिया में बड़े वाहनों के प्रवेश में मुश्किल पटना : डीआइजी का आदेश भी काम नहीं आ रहा है. थाने की पुलिस आदेश का पालन नहीं करा पा रही है. सड़कों पर गिराये जानेवाले गिट्टी-बालू चौतरफा बिखर रहे हैं और मार्ग पूरी तरह से अवरोध हो रहा है, वाहन रास्ते में फंस रहे […]

पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रीयल एरिया में बड़े वाहनों के प्रवेश में मुश्किल
पटना : डीआइजी का आदेश भी काम नहीं आ रहा है. थाने की पुलिस आदेश का पालन नहीं करा पा रही है. सड़कों पर गिराये जानेवाले गिट्टी-बालू चौतरफा बिखर रहे हैं और मार्ग पूरी तरह से अवरोध हो रहा है, वाहन रास्ते में फंस रहे हैं, लेकिन पुलिस इस तरह की हरकतों को संज्ञान नहीं ले रही है.
यह हालत तब है, जब पटना रेंज के डीआइजी शालिन ने सभी थानों को निर्देश दे चुके हैं कि मार्ग अवरोध करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. लेकिन, पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रीयल एरिया में निर्माणाधीन मॉल के सामने जिस तरह से बिल्डिंग मटेरियल गिरा कर सड़क बाधित किया गया है और उसे पुलिस नोटिस में नहीं ले रही है.
दरअसल पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रीयल एरिया में एक मॉल का निर्माण कराया जा रहा है. करीब पांच साल की इस प्रोजेक्ट को तैयार कराने के लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है.
इसके लिए भारी मात्रा में बिल्डिंग मैटेरियल मंगाये जा रहे हैं, लेकिन इसे कैंपस में गिराये जाने के बजाय सड़क पर गिराया जा रहा है. हालत यह है कि सड़क की दोनों तरफ गिट्टी-बालू के ढेर लग गये हैं. इससे सड़क संकरी हो गयी है. बड़े वाहनों का रास्ता बाधित हो गया है. वाहन रास्ते में ही फंस रहे हैं. इंडस्ट्रीयल एरिया होने के कारण यहां बड़े वाहनों का अाना-जाना होता है, ऐसे में अन्य कंपनियों में आनेजाने वाले वाहनों को रास्ता नहीं मिल पा रहा है. इन सबके बावजूद पुलिस इस सड़क को खाली नहीं करा पा रही है.
बारिश हुई, तो बढ़ेगी मुश्किल
सड़क संकरी होने के बाद बारिश को लेकर लोग सशंकित हैं. अगर बारिश हुई, तो वाहनों का निकलना और मुश्किल हो जायेगा. एक तो अतिक्रमण ऊपर से बारिश का कीचड़. लंबे चलनेवाली इस प्रोजेक्ट के मैटेरियल के बार-बार सड़क पर ही गिराये जाने से वहां पर विवाद की स्थिति बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें