Advertisement
पूर्वी राज्यों में हरित क्रांति केंद्र लायेगा: राधामोहन
आइसीएआर परिसर में बैठक आयोजित पटना : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बीच तालमेल के साथ पूर्वी राज्यों में दूसरह हरित क्रांति लायी जा सकती है. वे पूर्वी क्षेत्र के लिए आइसीएआर परिसर में आयोजित द्वितीय हरित क्रांति की संचालन समिति की […]
आइसीएआर परिसर में बैठक आयोजित
पटना : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बीच तालमेल के साथ पूर्वी राज्यों में दूसरह हरित क्रांति लायी जा सकती है. वे पूर्वी क्षेत्र के लिए आइसीएआर परिसर में आयोजित द्वितीय हरित क्रांति की संचालन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि द्वितीय हरित क्रांति के क्षेत्र में हो रहे काम की समीक्षा और इसमें होने वाली कठिनाइयों की जानकारी भारत सरकार को देना है. इसका दायित्व आइसीएआर, पूर्वी क्षेत्र पटना को सौंपा गया है. इस मौके पर कृषि विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि में विकास को गति दें, ताकि पीएम नरेंद्र मोदी के न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन के सपने साकार हों.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब भी चावल, सब्जी, मीठे जल की मछली के उत्पादन मामले में बेहतर कर रहा है.
इसके बावजूद कृषि के समग्र विकास से पूर्वी क्षेत्र में दूध, मांस, दलहन, तेलहन आदि के उत्पादन में विशेष भूमिका निभा सके. जलवायु परिवर्तन से निबटने को अधिक शोध हो. बैठक में उपमहानिदेशक फसल प्रभाग डाॅ जेएस संधु, ओड़िसा कृषि विवि के वीसी सुरेंद्र नाथ पशुपालक, विधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय के वीसी डाॅ डीडी पात्रा, राजेंद्र कृषि विवि के वीसी डाॅ रमेश चंद्र श्रीवास्तव शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement