Advertisement
बेड चार्ज 20% बढ़ाने की तैयारी
आइजीआइएमएस : बीओजी को भेजा गया प्रस्ताव, बीओजी से आदेश के बाद होगा लागू पटना : आइजीआइएमएस के जनरल वार्ड में बेड का चार्ज 20 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. चार्ज बढ़ाने को लेकर अस्पताल प्रबंधन प्लानिंग कर रहा है. अभी एक मरीज को बेड के लिए 75 रुपये रोजाना देने होते हैं. बेड चार्ज […]
आइजीआइएमएस : बीओजी को भेजा गया प्रस्ताव, बीओजी से आदेश के बाद होगा लागू
पटना : आइजीआइएमएस के जनरल वार्ड में बेड का चार्ज 20 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. चार्ज बढ़ाने को लेकर अस्पताल प्रबंधन प्लानिंग कर रहा है. अभी एक मरीज को बेड के लिए 75 रुपये रोजाना देने होते हैं. बेड चार्ज बढ़ाये जाने का प्रस्ताव अप्रूवल के लिए बीओजी को भेजा गया है. सूत्रों की मानें तो इस प्रस्ताव को जल्द ही बोर्ड ऑफ गवर्नेंस से सहमति मिल सकती है.
बीओजी से जैसे ही स्वीकृति मिलती है इसके बाद अस्पताल प्रशासन इसे लागू करने का प्रशासनिक आदेश जारी करेगा. इसके बाद बेड के चार्ज बढ़ जायेंगे. ताजा प्रस्ताव के मुताबिक 20 प्रतिशत तक हर बेड पर चार्ज बढ़ाये जा सकते हैं.
अस्पताल प्रबंधन की मानें तो आइजीआइएमएस में पिछले एक दशक से बेड और अलग-अलग तरह की जांचों पर एक रुपये भी नहीं बढ़ाया गया है, जबकि अस्पताल में कई तरह के आधुनिक बेड आ चुके हैं. इसकी कीमत में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है.
आइजीआइएमएस अस्पताल स्वायत संस्था है, जिसे अपने संचालन का खर्च खुद ही निकालना होता है. कई सालों से बेड, जांच आदि पर बढ़ोतरी नहीं होने के कारण अस्पताल को नुकसान हो रहा है. इससे अस्पताल के विकास पर भी असर पड़ रहा है. अभी हाल ही में अस्पताल ने सभी तरह की डाग्योनिस्ट जांच पर 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.
पटना. दवाओं की कमी से जूझ रहे पीएमसीएच में आखिरकार सांप काटने से बचाव की दवा आ गयी है. अस्पताल में आनेवाले मरीजों को स्नेक एंटी वेनम नाम का यह इंजेक्शन मरीजों को नि:शुल्क दिया जा रहा है. अस्पताल के अधिकारियों की मानें तो पर्याप्त संख्या में इस बार इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है. करीब दो महीने तक दवा का स्टॉक पीएमसीएच के दवा भंडार में रख दिया गया है. ये दवाएं बीएमआइसीएल की ओर से सप्लाइ की गयी हैं.
बाहर में इस इंजेक्शन की कीमत 450 रुपये है, जबकि पीएमसीएच में यह पूरी तरह से नि:शुल्क है. हालांकि, पीएमसीएच में दो महीने बाद सांप काटने की दवा लायी गयी है. इस बीच कई मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अब तक 14 मरीज सांप काटने को लेकर पीएमसीएच आये लेकिन, दवा नहीं मिलने से वह दूसरे अस्पताल चले गये. अस्पतालअधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया
कि सांप व कुत्ते काटने की दवाएं पीएमसीएच में उपलब्ध हो गयी हैं. करीब दो महीने तक का स्टॉक स्टोर को दिया गया है. इंजेक्शन खत्म होने के बाद फिर दवाएं लायी जायेंगी. मरीजों को दवाएं नि:शुल्क दी जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement