30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में छत से नीचे गिरकर बदमाश की मौत

बाढ़ : रविवार की देर रात बाढ़ थाने के भुवनेश्वरी चौक के पास दुकान में चोरी के इरादे से घुसे 20 वर्षीय बदमाश ब्रजेश सिंह की छत से नीचे जमीन पर गिरने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि राणा विगहा गांव निवासी ब्रजेश सिंंह अंधेरे में दुकान का छत तोड़कर घुसने की कोशिश […]

बाढ़ : रविवार की देर रात बाढ़ थाने के भुवनेश्वरी चौक के पास दुकान में चोरी के इरादे से घुसे 20 वर्षीय बदमाश ब्रजेश सिंह की छत से नीचे जमीन पर गिरने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि राणा विगहा गांव निवासी ब्रजेश सिंंह अंधेरे में दुकान का छत तोड़कर घुसने की कोशिश कर रहा था.
आसपास के लोगों ने घेर कर उसे पकड़ने की चेष्टा की. भागने के दौरान वह छत से नीचे गिर पड़ा. बाद में पुलिस ने उसे जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जख्मी को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक की जेब से तलाशी के दौरान पेचकस, पिलास व आधार कार्ड बरामद किया गया है. दुकानदार जेपी सिंह के बयान पर केस दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें