पटना: मल्टी स्टोरी पार्किग को जंकशन के समीप बुद्धा स्मृति पार्क में बनना था. चार वर्ष पहले इसकी रूपरेखा तैयार की गयी थी और तब से यह बन रही है. लेकिन, आज तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका है. हालांकि, इसकी बिल्डिंग बन कर तैयार है, पर अब तक उद्घाटन नहीं हो पाया है.
किन्हें होगा लाभ : मल्टी स्टोरी पार्किग शुरू होने के बाद स्टेशन रोड, न्यू मार्केट और फ्रेजर रोड के कुछ हिस्सों में खरीदारी करने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा. वर्तमान में इन जगहों पर खरीदारी करने वाले लोगों के लिए कहीं भी पार्किग स्थल नहीं है. इसकी वजह से लोग रोड किनारे ही वाहनों को खड़ा कर देते हैं. इससे रोजाना जाम की स्थिति बनती है. वहीं, इसे लेकर लोगों में काफी किच-किच भी होते रहता है. इससे ट्रैफिक डिपार्टमेंट भी बीच-बीच में अभियान चला कर रेवेन्यू कमा लेता है.
एक पूरी नहीं, दूसरी शुरू : गौरतलब है कि बुद्ध स्मृति पार्क का वर्ष 2010 में उद्घाटन किया गया था. उस समय ही वाहन पार्किग स्थल बनाने की योजना बनायी गयी थी. यह तो अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन मौर्यालोक परिसर में दूसरी मल्टी स्टोरी पार्किग बनाने की योजना शुरू हो गयी है. बुडको के सूत्रों ने बताया कि गोदरेज द्वारा काम पूरा नहीं किये जाने के कारण पार्किग शुरू नहीं हो पा रही है.
क्या है मल्टी स्टोरी पार्किग
बुद्धा स्मृति पार्क परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किग 15 करोड़ की लागत से पूरी की गयी है. इसमें जी+3 फ्लोर की बिल्डिंग बनायी गयी है. इसमें एक साथ 420 फोर व्हीलर खड़ा करने की व्यवस्था की गयी है. इसमें बुद्धा स्मृति पार्क में आनेवाले विजिटर के अलावा आम लोग भी अपने वाहन खड़ा कर सकते हैं. इसके लिए उनसे पार्किग चार्ज लिया जायेगा. हालांकि, इसका रेट अभी तय नहीं किया गया है.
कहां फंसा है मामला
पार्किग स्थल पर आनेवाले वाहनों को कहां पर लगाया जायेगा, कौन-सी जगह निर्धारित की जायेगी, इसकी टाइमिंग क्या होगी, इसका रखरखाव किस प्रकार होगा, आदि को लेकर पार्किग मैनेजमेंट और गाइडेंस सिस्टम विकसित किया जाना है. सिस्टम को विकसित करने की जिम्मेवारी गोदरेज कंपनी को दी गयी है. कंपनी निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं कर पा रही है, जिससे इसका उद्घाटन नहीं किया जा रहा है. अब तक दो से तीन बार उद्घाटन की तिथि निर्धारित की गयी है, लेकिन हर बार मामला टल गया है. एक बार फिर दिसंबर के पहले सप्ताह में बुडको द्वारा उद्घाटन की बात कही जा रही थी, लेकिन अब तो जनवरी का अंतिम पखवारा चल रहा है, इसके बाद भी पार्किग की शुरुआत नहीं हो सकी.