पटना : इंटर आर्ट्स में टॉप करने वाली रूबी राय एक्सपर्ट के सवालों के सामने पूरी तरह फेल रही. एक्सपर्ट ने जब उनको तुलसीदास पर निबंध लिखने को दिया तो उसने पहले तुलसीदास को प्रणाम किया और पूरा पन्ना खाली छोड़ दिया. आर्ट्स टॉपर रूबी तुलसीदास पर एक लाइन भी नहीं लिख पायी. वहींइंगलिश में ‘द काउ’ पर निबंध लिखने को दिया गया तो काउ की स्पेलिंग तक नहीं लिख पायी.इंटर आर्ट्स 2016 की टॉपर रूबी राय को सबसे पहले एक्सपर्ट ने नाम के साथ रॉल नंबर और रॉल कोड लिखने को कहा. लेकिन रूबी राय रॉल कोड और रॉल नंबर की स्पेलिंग तक सही से नहीं लिख पायी.
एक्सपर्ट के द्वारा जो भी प्रश्न रूबी राय से पूछा गया उसमें अधिकांश प्रश्न में रूबी राय ने कहा कि मैंने दो साल पढ़ाई की़ इंटर की परीक्षा दी. अब मुझे कुछ याद नहीं. मेरा दिमाग नर्वस हो गया है. इस पर एक्सपर्ट ने कहा कि जो आता है तुम वही लिखो, इसके बावजूद वो एक लाइन नहीं लिख पा रही थी.
राजनीति करने वाले ही करते हैं राजनीति विज्ञान की पढ़ाई !
रूबी राय के याेग्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब एक्सपर्ट ने राजनीति विज्ञान काे परिभाषित करने के लिए कहा तो उसका जवाब था राजनीति जो करते हैं, वही राजनीति विज्ञान में पढ़ाई होती है. रूबी राय हर विषय के एक्सपर्ट के हर प्रश्न में फेल हो गयी. होम साइंस के एक भी प्रश्न का जवाब नहीं दे पायी.
हिंदी में संधि विच्छेद तक नहीं
कर पायी रूबी
राजनीति विज्ञान की बात हो या होम साइंस की, हर विषय में एक्सपर्ट के सामने रूबी राय खड़ी नहीं उतर पायी. हर प्रश्न के जवाब में वो चुप ही रही. लिखने को दिया गया तो एक लाइन नहीं लिख पायी. भूगोल में पृथ्वी की संरचना हो या मौसम से जुड़े प्रश्न, हर में वो जवाब देने में सक्षम नहीं थी. हिंदी में संधि विच्छेद करने को दिया गया, वो भी नहीं कर पायी.
अचानक आयी रूबी राय ने कहा, बोलिए – कहां जाना है मुझे
पटना : दिन शनिवार, समय 2 बज कर 50 मिनट हो रहा था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव चैंबर में सारे एक्सपर्ट इंटर आर्ट्स 2016 की टॉपर रूबी राय का इंतजार कर रहे थे. सारे एक्सपर्ट के साथ सचिव खुद बार-बार घड़ी देख रहे थे. दो बार ही तरह इस बार भी रूबी राय नहीं आयेगी, इस पर चर्चा भी हो रहा था. घड़ी में तीन बज चुके थे.
सभी आश्वस्त थे कि रूबी राय आज भी नहीं आयेगी. लेकिन तभी अचानक से सचिव चैंबर का दरवाजा खुला और दरवाजे पर ब्लू जींस और पिंक टी शर्ट में रूबी राय नजर झुकाये खड़ी हो गयी. रूबी राय को देखते ही सचिव अनूप सिन्हा ने कहा कि अरे ये तो आ गयी… इसके बाद तुरंत सचिव ने सारे एक्सपर्ट को सभा कक्ष में जाने काे कहा. तभी रूबी राय ने कहा कि बताइये मुझे कहां जाना है.
तुरंत रूबी राय काे एक्सपर्ट के सभा कक्ष में ले जाया गया. फिर शुरू रूबी राय की याेग्यता की परीक्षा शुरू हुई.
मै मुंह ढक कर बाहर नहीं निकलूंगी : योग्यता की परीक्षा में भले रूबी राय फेल हो गयी हो, लेकिन उसका आत्म विश्वास कम नहीं हुआ. टेस्ट देने के बाद जब पुलिस कर्मी उसका मूंह ढंक कर बाहर निकाल रहे थे तो उसने इसका विराेध किया. कहा कि मै मुंह ढंक कर बाहर नहीं जाउंगी. मै जैसे आयी थी वैसे ही बाहर निकलूंगी.
लेकिन पुलिस कर्मी ने उसे मुंह पर कपड़ा रख कर बाहर निकाला और अपने साथ ले गयी. जब टेस्ट देने के बाद रूबी राय बाहर आयी तो सारे मीडिया कर्मी प्रश्न पूछने लगे. इस पर रूबी राय ने कहा कि जवाब नहीं दूंगी तो क्या जान से मार डालियेगा. मै नहीं दूंगी जवाब.