18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को मिले 114 रंगरूट

कसम परेड . मातृभूमि की रक्षा करने के लिए जवानों को दिलायी गयी शपथ दानापुर : बिहार रेजिमेंट सेंटर के ड्रील मैदान में शनिवार को रेजिमेंट के 148वीं बैंच के 114 रंगरूटों को कसम परेड में मातृभूमि की रक्षा करने के लिए शपथ दिलाया गया़ इस मौके पर रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर एन राजकुमार ने […]

कसम परेड . मातृभूमि की रक्षा करने के लिए जवानों को दिलायी गयी शपथ
दानापुर : बिहार रेजिमेंट सेंटर के ड्रील मैदान में शनिवार को रेजिमेंट के 148वीं बैंच के 114 रंगरूटों को कसम परेड में मातृभूमि की रक्षा करने के लिए शपथ दिलाया गया़ इस मौके पर रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर एन राजकुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युद्ध क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से अपने आप को सेना में आ रहे नित्य नये संयंत्रों में प्रशिक्षित करने पर बल दिया़ ब्रिगेडियर राजकुमार ने कहा कि नयी तकनीक के आगमन से आज युद्ध क्षेत्र पारदर्शी और गतिशील हो रहा है़
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के एक बेहतरीन रेजिमेंट में जाने का मौका मिला है. आपको बहादुरी के उन अभूतपूर्व मानदंडों पर खरा उतर कर रेजिमेंट के नाम को सैदव बुलंद करना है़ उन्होंने कहा कि नौ माह का कठिन प्रशिक्षण के बाद रंगरूटों को भारतीय सेना में शामिल किया गया़
ब्रिगेडियर ने वेस्ट फायरिंग में सिपाही पमीत सोरेन, वेस्ट ड्रील में सिपाही उमा शंकर , स्ट पीटी में सिपाही लोबी इकबाल भाई व वेस्ट रंगरूट में सिपाही पमीत सोरेन को सम्मानित किया गया़ उन्होंने वेस्ट फायरिंग, पीटी,ड्रील व रंगरूटों अभिभावकों को भी सम्मानित किये़ नवप्रशिक्षित जवानों को रेजिमेंट के दंडपाल ले कर्नल देवशीष नाथ, धर्मगुरु सूबेदार रामयश त्रिपाठी व सिपाही बाबू लाल मुंडा ने शपथ दिलाया़
इस मौके पर रेजिमेंट के ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल देवदप्त स्वाई, ले कर्नल देवेंद्र सिंह,ले कर्नल देवशीष दास, सूबेदार वाईके उपाध्याय आदि मौजूद थे.
बिहटा : 42 दिन के प्रशिक्षण के बाद होमगार्ड केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर में नवचयनित 130 जवानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. समादेष्टा शांडिल्य ने कहा की आज से नयी जिम्मेदारी आपके सामने आयेगी. गृह रक्षा वाहिनी की अपनी खास पहचान है. यहां काम करने वाले लोग बगैर किसी स्वार्थ के समाज सेवा में अपनी बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाते आये हैं. उन्होंने कहा की गृहरक्षकों को महज 42दिन का ट्रेनिंग देकर हम ट्रेंड करते है.
संसाधन के अभाव में भले ही कुछ कमियां रह जाये. लेकिन साहस में हमारे जवान किसी भी सेना के जवान से कम नहीं होते. कई मौके पर इसे हमने साबित कर भी दिखाया है. परेड संपन्न होने के बाद जवानों को अग्निक विजय कुमार पटेल ने अपनी बेहतरीन कविता व अन्य प्रस्तुति से जमकर हंसाया. उपस्थित लोगों में डॉ मुरली मनोहर शर्मा, मीडिया समन्वयक उमेश नारायण मिश्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें