Advertisement
आम जनता को मुद्दों से गुमराह कर रही भाजपा : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा बिहार की आम जनता को मुद्दों से गुमराह कर रही है. जब केंद्र सरकार अपने 24 महीने के कार्यकाल में बिहार के लिए कुछ नहीं कर पायी, तो अलग-अलग मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेरते हैं. बिहार के उद्योग […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा बिहार की आम जनता को मुद्दों से गुमराह कर रही है. जब केंद्र सरकार अपने 24 महीने के कार्यकाल में बिहार के लिए कुछ नहीं कर पायी, तो अलग-अलग मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेरते हैं.
बिहार के उद्योग मंत्री ने केंद्र सरकार को हस्तशिल्पियों के हित में पटना में भारतीय हस्तकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान खोलने की मांग की है. कृषि के बाद हस्तकरघा विद्युत करघा क्षेत्र महत्वपूर्ण स्थान है.
बिहार राज्य के 37,725 हस्तकरघा बुनकर और 14000 विद्युत करघा बुनकर अपनी परंपरागत विधि से वस्त्र बुनाइ, रंगाई और छपाई के काम से जुड़े हैं. हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक शिल्पियों के उत्पाद में नवीनता लाने के और बाजार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सूक्षम व लघु उद्योग कलस्टर विकास की योजना लागू की गयी है. हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान दीघा की योजना जहां पर शिल्पी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी जीविका का निर्वहन करते हैं.
जनता की कमाई उड़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी : राजीव
जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टैक्स के रूप में जमा देश की जनता की गाढ़ी कमायी के रुपये अपने ऐशो-आराम में उड़ाने पर आमादा हैं. देश-दुनिया की हवाई सैर के दौरान अब उनका भारतीय वायु सेना के विमान में मन नहीं लगता. अब उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति के स्पेशल विमान एयर फोर्स : वन की तरह सर्वसुविधा सम्पन्न विमान चाहिए. सूचना मिली है कि प्रधानमंत्री एयर फोर्स वन की तरह एयर इंडिया वन विमान तैयार करा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश और जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. सत्ता में होने का उनके लिए मतलब है सुख-सुविधा और ऐशो-आराम से भरी जिंदगी. दो सालों के उनके शासन में देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. अमेरिका दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था है, जबकि भारत निम्न मध्य अर्थव्यवस्था वाला देश है. साल 2016 की आर्थिक स्वतंत्रता सूची में भारत का 123वां स्थान है, जबकि अमेरिका का स्थान 11वां है. ऐसे अमेरिका से वहां की शिक्षा, विज्ञान, तकनीक, शोध, प्रशासन, नागरिक स्वतंत्रता के क्षेत्र में प्रतियोगिता करने की बजाए उनकी सुख-सुविधा और ऐशो-आराम की नकल करना, देश को गड्ढे में धकेलने के समान है.
पाषाण शिल्प सामान्य सुलभ सेवा केंद्र, पत्थरकट्टी गया की योजना है. यह योजना पाषाण शिल्पियों को उन्नत प्रशक्षिण, पर्याप्त सहायता और मार्गदर्शन देकर उन्हें रोजगारोन्मुख करती है. इस योजना से पाषाण शिल्प से जुड़े सभी वर्गों के लोगों को लाभान्वित कराना है.
राज्य स्तरीय मेला और प्रदर्शनी की योजना जिसमें राज्य भर में प्रदर्शनी और मेला लगता है, वहां राज्य के उद्यमियों का निःशुल्क स्टाल लगता है. संजय सिंह ने कहा कि हस्तकरघा और हस्तशिल्प की मार्केटिंग की व्यवस्था, हस्तकरघा के लिए ही मुख्यमंत्री समेकित हस्तकरघा विकास योजना, समेकित हस्तकरघा विकास की योजना, बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना, विद्युत टैरिफ योजना, रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री तसर विकास योजना, उद्योग मंत्री उद्यमिता विकास प्रशक्षिण कार्यक्रम, कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण की योजना खाजी प्रक्षेत्र का विकास का योजना अभी चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement