23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के चार जिले ग्रीन इंडिया में शामिल

केंद्रीय वन विभाग कैमूर, बांका, मुंगेर और गया को सघन वन क्षेत्र के रूप में करेगा विकसित, 9.92 करोड़ होगा खर्च पटना : बिहार के चार जिलों के वन क्षेत्र ‘ग्रीन इंडिया’ में शुमार किये गये हैं. केंद्रीय वन विभाग ने कैमूर,बांका, मुंगेर और गया के चार वन क्षेत्रों को ‘ग्रीन इंडिया’ के रूप में […]

केंद्रीय वन विभाग कैमूर, बांका, मुंगेर और गया को सघन वन क्षेत्र के रूप में करेगा विकसित, 9.92 करोड़ होगा खर्च
पटना : बिहार के चार जिलों के वन क्षेत्र ‘ग्रीन इंडिया’ में शुमार किये गये हैं. केंद्रीय वन विभाग ने कैमूर,बांका, मुंगेर और गया के चार वन क्षेत्रों को ‘ग्रीन इंडिया’ के रूप में विकसित करेगा. चारों वन क्षेत्रों को सघन वन क्षेत्र के रूप में विकसित करने पर केंद्र 9.92 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
चारों जिलों के 7035 हेक्टेयर वन क्षेत्र का विकास केंद्रीय वन विभाग समेकित विकास योजना के तहत करेगा. बिहार-झारखंड बंटवारे के बाद से ही सूबे में सघन वन क्षेत्र विकसित करने पर लगातार मंथन हो रहा था. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से ‘ग्रीन-इंडिया’ में किन-किन वन क्षेत्रों को शामिल किया जाना है, इसका प्रस्ताव दिसंबर, 2014 में ही मांगा था, किंतु विभाग ने प्रस्ताव भेजा अगस्त, 2015 में भेजा.
केंद्रीय वन विभाग ने अब जा कर चारों जिलों के 7035 हेक्टेयर को ‘ग्रीन-इंडिया’ में शामिल करने की घोषणा की है. ग्रीन इंडिया में चयनित कैमूर,बांका, मुंगेर व गया के 7035 हेक्टेयर में केंद्रीय वन विभाग शीशम, पीपल, जामुन, शरीफा और आम आदि के पौधे लगायेगा. चयनित क्षेत्रों में पौधों की सुरक्षा, सिंचाई और निगरानी का काम भी केंद्रीय वन विभाग ही करेगा. चारों जिलों के वन क्षेत्र चार वर्षों में सघन वन क्षेत्र के रूप में विकसित हो जायेंगे. चारों जिलों के विकसित होने पर पर्यावरण संतुलन भी बनेगा.
किन-किन जिलों के वन क्षेत्र ‘ग्रीन इंडिया’ में हुए शामिल
‘ग्रीन इंडिया’ के तहत कैसे होंगे विकसित सघन वन क्षेत्र
7035 हेक्टेयर में लगाये गये पौधों की किसी हालत में कटाई नहीं होगी
ग्रीन इंडिया के तहत भवन-निर्माण में इस्तेमाल होने वाले अधिकतर पौधें लगेंगे
वन क्षेत्र की सीमा पर पौधा संरक्षण के लिए कंटीले-तार लगाये जायेंगे
ग्रीन-इंडिया के तहत वृक्षों का कटाई बिना वन पदाधिकारी की अनुमति के नहीं होगी
ग्रीन-इंडिया के तहत चयनित क्षेत्र में पशु-पक्षियों के शिकार करने पर प्रतिबंध रहेगा
7035 हेक्टेयर वन क्षेत्र शािमल
ग्रीन-इंडिया पर बिहार में केंद्र करेगा 9.92 करोड़ रुपये खर्च
समेकित विकास योजना से चारों जिलों के वन क्षेत्र होंगे सघन
जिला वन क्षेत्र कितना हेक्टेयर
कैमूर अधौरा 2025 हेक्टेयर
मुंगेर धकहरा 1015 हेक्टेयर
बांका बांका 3045 हेक्टेयर
गया इमामगंज 1000 हेक्टेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें