19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेल मैडम अबकी कदाचार में पकड़ायीं

यह कैसी शिक्षा. दोबारा दे रही परीक्षा में नियोजित शिक्षिकाएं किताब से कर रही थीं नकल पटना : विद्यार्थियों की परीक्षा लेनेवाले मैडम जी की जब परीक्षा ली गयी, तो उनके पसीने छूट गये. इतना ही नहीं, प्रश्न पत्र के सवाल देख जब उनकी हवाइयां उड़ीं, तो किताब का सहारा लिया. फटाफट पन्नों को पलटा, […]

यह कैसी शिक्षा. दोबारा दे रही परीक्षा में नियोजित शिक्षिकाएं किताब से कर रही थीं नकल
पटना : विद्यार्थियों की परीक्षा लेनेवाले मैडम जी की जब परीक्षा ली गयी, तो उनके पसीने छूट गये. इतना ही नहीं, प्रश्न पत्र के सवाल देख जब उनकी हवाइयां उड़ीं, तो किताब का सहारा लिया. फटाफट पन्नों को पलटा, प्रश्नों को मिलाया. जैसे ही उत्तर लिखना शुरू किया, उड़नदस्ता पहुंच गया और कदाचार करते वे रंगेहाथ पकड़ी गयीं. मामला केबी सहाय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा का है.
सोमवार को हुई परीक्षा में पांच नियोजित शिक्षिकाओं को किताब से कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर निष्कासित कर दिया गया. पहले दिन कुल 408 शिक्षकों ने परीक्षा दी, जबकि 24 अनुपस्थित रहे. परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है. शनिवार तक चलनेवाली इस परीक्षा में करीब 600 अप्रशिक्षित शिक्षक शामिल होंगे.
पहले भी हुआ था टेस्ट, फेल हो गये थे गुरुजी
परीक्षा में वैसे शिक्षक शामिल हो रहे हैं, जो दो वर्षीय इस पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा में किसी एक सेमेस्टर में पहले फेल हो चुके हैं. पाठ्यक्रम पूरा कर सकें, इसके लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उड़नदस्ता में शामिल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान निष्कासित शिक्षिकाएं किताब से उत्तर उतारती हुई पकड़ी गयी हैं. उत्तर पुस्तिका व किताब को सील कर बोर्ड कार्यालय को भेज दिया गया है. यह परीक्षा अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के लिए है. एससीइआरटी की तरफ से ट्रेनिंग दिये जाने के बाद उनकी यह परीक्षा ली जा रही है.
पकड़ी गयी शिक्षिकाएं होंगी निलंबित
जिला शिक्षा पदाधिकारी एम दास ने बताया कि पंचायत व प्रखंड शिक्षक नियामवली के अनुसार कदाचार में लिप्त शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्हें सबसे पहले सस्पेंड किया जायेगा. इसके बाद संबंधित नियोजन इकाई को अग्रसर कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्त करने के लिए पत्र भी लिखा जायेगा.
अच्छे गुण सिखाने पर दिया जाता जोर
शिक्षक सवालों के उटपटांग जवाब दे रहे हैं. शिक्षा की गुणवत्ता में आयी गिरावट के लिए कौन जिम्मेवार है… इस प्रश्न के उत्तर में एक शिक्षक ने लिखा की गुणवत्ता में अच्छे गुण सिखाने पर जोर दिया जाता है. उत्तर देख कर प्रतीत हो रहा है कि शिक्षक को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अवधारणा तक मालूम नहीं है.
परीक्षा केंद्र पर बरती जायेगी सख्ती
निष्कासित शिक्षिकाओं पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. शास्त्रीनगर थाने को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बढ़ा दी गयी है. मंगलवार से महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी जायेगी.
– एम दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना
एक परीक्षार्थी एेसी भी… पहले बच्चे को सुलाया, फिर दी परीक्षा
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की परीक्षा देने आयी एक शिक्षिका अपने दो माह के बच्चे के साथ पहुंची थी. रोते बच्चे को पहले वह दूध पिलायी, फिर आधे घंटे तक दुलार की. उसके बाद उसे सुला कर परीक्षा भवन में पहुंची. बच्चा तीन घंटे तक दूसरे कमरे में सोया रहा और उधर मां परीक्षा देती रही. इस परीक्षार्थी को लेकर केंद्र पर अन्य परीक्षार्थियों और अभिभावकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.वहीं लोग अन्य महिलाओं कोउनसे पढ़ाई की सीख लेने की सलाह देते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें