Advertisement
जल मार्ग होगा सशक्त, बढ़ेगा व्यापार
पहल. नदी सूचना प्रणाली होगी मजबूत, उपकरण लगाने का कार्य शुरू पटना सिटी : जल मार्ग पर नदी सूचना प्रणाली को सशक्त करने व आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने को लेकर कार्य आरंभ हुआ है. भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइडब्ल्यूएआइ) के निदेशक रवि कांत ने बताया कि इसके लिए कोलकाता से पटना के बीच में नदी […]
पहल. नदी सूचना प्रणाली होगी मजबूत, उपकरण लगाने का कार्य शुरू
पटना सिटी : जल मार्ग पर नदी सूचना प्रणाली को सशक्त करने व आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने को लेकर कार्य आरंभ हुआ है. भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइडब्ल्यूएआइ) के निदेशक रवि कांत ने बताया कि इसके लिए कोलकाता से पटना के बीच में नदी सूचना प्रणाली को मजबूत करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
इसके तहत मनिहारी, भागलपुर, हाथीदह, बाढ़ व पटना में उपकरण लगाने का कार्य आरंभ हो गया. दो माह के अंदर कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही उपकरण की खरीदारी की गयी है. निदेशक ने बताया कि जल मार्ग को सशक्त बनाने के लिए तकनीक व क्षमता के इस्तेमाल करने के साथ आधारभूत संरचना भी उपलब्ध करायी जा रही है. जल मार्ग सशक्त होने से व्यापार बढ़ेगा.
रामनगर में बन रहा टर्मिनल
निदेशक ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद अब वाराणसी के रामनगर में टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए कंपनी को दायित्व सौंपा गया है. एक वर्ष के अंदर कार्य को पूरा कर लिया जायेगा.
निदेशक का हुआ तबादला
भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक रवि कांत का तबादला कोलकाता कर दिया गया है. हालांकि, अभी वो पटना के चार्ज में भी है. जानकारों की मानें, तो निदेशक का पद विलोपित किया जा रहा है. अब यहां उप निदेशक ही प्रभारी रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement