18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस बोर्ड पर ही चल रहा नशामुक्ति केंद्र

पटना : पीएमसीएच में बना नशामुक्ति केंद्र सिर्फ बोर्ड पर ही चल रहा है. नशामुक्ति केंद्र को बने एक माह से अधिक हो गये हैं. लेकिन, आज तक न तो इसका उद्घाटन किया गया और न ही इस दिशा में कोई पहल की जा रही है. जबकि, पीएमसीएच में रोजाना 8 से 10 नशे के […]

पटना : पीएमसीएच में बना नशामुक्ति केंद्र सिर्फ बोर्ड पर ही चल रहा है. नशामुक्ति केंद्र को बने एक माह से अधिक हो गये हैं. लेकिन, आज तक न तो इसका उद्घाटन किया गया और न ही इस दिशा में कोई पहल की जा रही है. जबकि, पीएमसीएच में रोजाना 8 से 10 नशे के शिकार मरीज आ रहे हैं. मरीजों का इलाज नहीं होने के कारण उनको दूसरे अस्पताल में रेफर कियाजा रहा है. जबकि, नशामुक्ति केंद्र के लिए पीएमसीएच प्रशासन की ओर से करीब 30 लाख रुपये खर्च कर दिये गये हैं.
दो महीने बाद भी नहीं खुल पाया नशामुक्ति केंद्र : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पीएमसीएच के आइ विभाग से सटे एक अलग वार्ड में नशा मुक्ति केंद्र बनाया गया है. इसको बने करीब दो माह से अधिक का समय बीत गया है.
अलग से दो कमरा, चेयर, एसी, बेड, बाथरूम, शौचालय सहित कई सुविधाओं का निर्माण किया गया है. इसके लिए करीब 30 लाख रुपये भी खर्च किये गये. बावजूद आज तक एक भी मरीज का इलाज नहीं किया गया है. जबकि, रोजाना 8-10 मरीज पीएमसीएच में नशा के अलग-अलग मामले लेकर पहुंचते हैं.
मजे की बात तो यह है कि पीएमसीएच प्रशासन ने इसके लिए नशामुक्ति केंद्र का बोर्ड भी लगा दिया है. अस्पताल सूत्रों की मानें, तो नशा छुड़ाने के लिए पीएमसीएच में एक्सपर्ट की कमी है.
यही वजह है कि इसको शुरू करने में लेट हो रहा है. सूत्रों की मानें, तो एक्सपर्ट की बहाली के लिए आवेदन भी भेज दिया गया है. यही वजह है कि अभी तक नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन नहीं हो पाया है. दूसरी ओर गार्डिनर रोड अस्पताल में भी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की योजना अधर में लटक गयी है. यहां के अस्पताल प्रशासन की ओर से मुक्ति केंद्र के लिए जगह भी चिह्नित भेज दिया गया है. लेकिन, अभी तक विभाग की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नशा मुक्ति केंद्र खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कमरे, बाथरूम, एसी से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. नशा मुक्ति केंद्र में एक्सपर्ट की कमी भी पूरी कर ली गयी है. उम्मीद है कि बहुत जल्द इसका उद्घाटन किया जायेगा.
डॉ एसएन सिन्हा, प्रिंसिपल, पीएमसीएच
एनएमसीएच में पांच मरीज भरती
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने नशा मुक्ति केंद्र में नशेड़ियों की भीड़ रहती है. इन दिनों पांच मरीजों को भरती किया गया है. पीएमसीएच व गार्डिनर रोड अस्पताल में आनेवाले नशेड़ियों को एनएमसीएच के नशा मुक्ति केंद्र रेफर कर दिया जाता है. ऐसे में वहां और अधिक भीड़ बढ़ जाती है. विशेषज्ञों की मानें, तो अगर इन दोनों जगहों पर केंद्र खुल जाता है, तो एनएमसीएच में भीड़ अधिक नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें