Advertisement
पहले चरण में छह शहरों की संपत्ति होगी नीलाम
इ-आॅक्शन के जरिये होगा काम, शर्त के आधार पर ही करना होगा निर्माण पटना : आवास बोर्ड पहले चरण में अपनी व्यावसायिक और व्यावसायिक-सह आवासीय प्लाॅटों की नीलामी करने जा रहा है. बोर्ड पहले चरण के कुल 103 जगहों की नीलामी इ-आॅक्शन के जरिये करेगा. बोर्ड के सचिव सुधांशु कुमार चौबे ने बताया कि राज्य […]
इ-आॅक्शन के जरिये होगा काम, शर्त के आधार पर ही करना होगा निर्माण
पटना : आवास बोर्ड पहले चरण में अपनी व्यावसायिक और व्यावसायिक-सह आवासीय प्लाॅटों की नीलामी करने जा रहा है. बोर्ड पहले चरण के कुल 103 जगहों की नीलामी इ-आॅक्शन के जरिये करेगा. बोर्ड के सचिव सुधांशु कुमार चौबे ने बताया कि राज्य सरकार और नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशन पर इ-आॅक्शन की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है.
अभी फाइनल स्वीकृति के लिए फाइल अनुमोदन के लिए गयी है. प्रक्रिया अंतिम दौर में है और संभावना है कि एक माह के भीतर नीलामी प्रारंभ हो जाये.
व्यावसायिक लीज 60 वर्षों का होगा: आवास बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि नीलामी करनेवाले प्लाॅटों पर आवास विभाग ने अपनी शर्त रखी है. यानी आवास बोर्ड की जमीन पर किस तरह का निर्माण किया जाये, ये बोर्ड ने पहले से तय कर लिया है और नीलामी भी उसी आधार पर होगी. नीलामी का आधार व्यावसायिक लीज यानी 60 वर्षों का होगा. इस संबंध में बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि आवास बोर्ड ने प्लाॅटों पर सिनेमा हाॅल, हेल्थ सेंटर, एजुकेशन सेंटर, कम्युनिटी हाॅल, पेट्रोल पंप आदि का निर्माण किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement