Advertisement
नीतीश सरकार को गुणवत्ता की चिंता नहीं : सुशील मोदी
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश सरकार ने चार साल में हर गांव की गली–नाली पक्की करने के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की कोई चिंता नहीं की है. मोदी शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि शराबबंदी की तरह निर्माण […]
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश सरकार ने चार साल में हर गांव की गली–नाली पक्की करने के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की कोई चिंता नहीं की है. मोदी शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि शराबबंदी की तरह निर्माण कार्यों की निगरानी भी मुख्यमंत्री ने महिलाओं को क्यों नहीं सौंप दी? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि एनडीए सरकार ने करदाताओं की संख्या दस करोड़ कर विकास योजनाओं के लिए ज्यादा संसाधन जुटाने की पहल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर अधिकारियों के व्यवहार में अनुकूलता लाकर करदाताओं के मन का भय दूर करने की अपील की है. उन्होंने कर प्रशासन में सुधार की पहल के लिए पीएम और वित्त मंत्री को बधाई दी.
शिक्षा मंदिरों को हड़पना चाहते हैं सत्ताधारी दल के विधायक: मंगल : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि सत्ताधारी दल के विधायकों के आपराधिक घटनाओं में तेजी आ रही है. जदयू की पूर्व विधायक और उनके पति द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गरिमा को ठेस पहुंचाने के बाद अब राजद विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा दयानंद विद्यालय की जमीन पर कब्जा के लिए तांडव मचाया है.
नरेेंद्र मोदी की भूमिका का पूरा देश कायल:टाइगर
भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर योग को महत्व दिलाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका का पूरा देश कायल है. एक दिन के योगाभ्यास से इसे रोजाना करने की आदत बनती है जो रोगों को दूर भगाता है. भारत की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून 2015 से विश्व योग दिवस मनाना शुरू किया है, लेकिन अफसोस है कि बिहार सरकार इसके आयोजन नहीं कर रही है.
भाजपा का महिला विरोधी चेहरा उजागर : संजय सिंह
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी का महिला विरोधी चेहरा उजागर हुआ है. जिस तरह से उन्होंने गली-नाली के के लिए महिलाओं पर कमेंट किया है कि शराबबंदी की तरह गली-नाली की निगरानी की भी जिम्मेदाी महिलाओं को दे दें नीतीश कुमार? उससे ये साफ हो गया कि उनकी महिला समाज से कितनी नफरत है. नीतीश कुमार के कारण बिहार में महिला समाज सुदृढ हुआ है और नीतीश कुमार ने उनको अक्सर आगे बढ़ाने का काम किया है. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं को इस बात का डर हो गया है कि नीतीश कुमार धीरे-धीरे अपने सभी सात निश्चयों को पूरा कर रहे हैं. अब घर-घर नाली-गली और पानी पहुंच जायेगा तो नीतीश कुमार निश्चय पूरा हो जायेगा.
इस बात को लेकर पूरे भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है. नीतीश कुमार अपने लक्ष्य तक पहुंच रहे हैं, जो वायदा उन्होंने बिहार की जनता से किया था, वो पूरा हो रहा है. वहीं, दो साल हो गए केंद्र सरकार अपने लक्ष्य के 10 प्रतिशत को भी पूरा नही कर पायी ए तो बीजेपी नेताओं को बेचैनी हो रही है.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमरा ने बिहार विकास मिशन की स्थापना की है. ये बिहार विकास मिशन विभागों को आवश्यक सहायता प्रदान करेगा, जिससे विभाग अपने लक्ष्य को और अधिक सुगमता और तीव्रता से हासिल कर सकें. मिशन के माध्यम से विकसित बिहार के सात निश्चय, कृषि रोड मैप, मानव विकास मिशन, कौशल विकास मिशन, औद्योगिक प्रोत्साहन और आधारभूत संरचना के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग होगी. सात निश्चय नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना है और ये आने वाले दिनों में पूरी हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement