25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडी ने हथियार तस्कर के खिलाफ की कार्रवाई, शातिर सनोज यादव की संपत्ति जब्त

पटना: अपराधियों पर नकेल कसने और उनकी अवैध संपत्ति को जब्त करने की मुहिम जारी है. इस मामले में इडी ने हथियार तस्कर सनोज यादव की संपत्ति जब्त की है. यह 13वां मामला है. इसके पहले इडी ने रीतलाल यादव समेत 12 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इस तरह प्रवर्तन निदेशालय […]

पटना: अपराधियों पर नकेल कसने और उनकी अवैध संपत्ति को जब्त करने की मुहिम जारी है. इस मामले में इडी ने हथियार तस्कर सनोज यादव की संपत्ति जब्त की है. यह 13वां मामला है. इसके पहले इडी ने रीतलाल यादव समेत 12 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इस तरह प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने राज्य के 13 अपराधियों की 18.50 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है.

इडी ने शुक्रवार को कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव की तमाम अवैध संपत्ति जब्त कर ली. इडी की विशेष टीम ने मुंगेर और इसी जिले के के शंकरपुर गांव में इस कुख्यात के नाम पर मौजूद सभी संपत्ति को जब्त किया. इसके खिलाफ जिले के मुफस्सिल थाना में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. सनोज का मुंगेर में मौजूद चार आवासीय जमीन और शंकरपुर गांव में 2.5 एकड़ कृषि योग्य भूमि जब्त कर ली गयी. इसका बाजार मूल्य करीब करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
इडी ने यह कार्रवाई आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की अनुशंसा पर की है. इओयू ने 2013 में सनोज यादव के खिलाफ पीएमएल (प्रिवेंशन ऑफ मनी लैंड्रिंग) एक्ट, 2002 के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा था. इसके मद्देनजर इडी ने यह कार्रवाई की है. राज्य में अब तक पीएमएलए के तहत 12 अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा चुकी है. इनसे करीब 17.50 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें