18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो की मौत, आधा दर्जन घायल

घटना . बेढ़ना गांव के पास एनएच-30 पर यात्रियों से भरी मिनी बस पलटी बस सड़क किनारे 20 फुट नीचे खाई में कई बार लुढ़कती हुई दुघर्टनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में नदावां गांव निवासी शिवचंद्र प्रसाद सिंह व सकसोहरा थाने की लक्ष्मीपुर गांव निवासी अंजली कुमारी की मौत हो गयी. वहीं बख्तियारपुर में धोवा […]

घटना . बेढ़ना गांव के पास एनएच-30 पर यात्रियों से भरी मिनी बस पलटी
बस सड़क किनारे 20 फुट नीचे खाई में कई बार लुढ़कती हुई दुघर्टनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में नदावां गांव निवासी शिवचंद्र प्रसाद सिंह व सकसोहरा थाने की लक्ष्मीपुर गांव निवासी अंजली कुमारी की मौत हो गयी. वहीं बख्तियारपुर में धोवा पुल के पास टाटा मैजिक व बस के बीच हुई सीधी टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
बाढ़ : गुरुवार की सुबह यात्रियों से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के पास एनएच-30 ए पर गड्ढेमें पलट गयी. इसमें दो यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मिली जानकारी के अनुसार सकसोहरा से बाढ़ आ रही मिनी बस-407 बेढ़ना गांव के पास पहुंची, तो उसका ब्रेक फेल कर गया. चालक ने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की. लेकिन, सफल नहीं हो सका और बस सड़क किनारे 20 फुट नीचे खाई में कई बार लुढ़कती हुई गिर गयी.
इस हादसे में नदावां गांव निवासी 65 वर्षीय शिवचंद्र प्रसाद सिंह तथा सकसोहरा थाने के लक्ष्मीपुर गांव निवासी 10 वर्षीय अंजली कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. अंजली की नानी चंपा देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसके अलावे बस में सवार कई यात्री जख्मी हो गये. घायलों में जमुनीचक गांव निवासी सत्तो देवी (55 वर्ष), सरस्वती देवी (60 वर्ष) तथा कौशल्या देवी (30 वर्ष ) को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. तीनों टाल क्षेत्र के गवार गांव से पूजा कर अपने घर लौट रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सुब्रत कुमार सेन, एएसपी मनोज कुमार तिवारी तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. मृतक के परिजनों की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में किसी भी यात्री की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस पदाधिकारी की ओर से केस दर्ज कराये जाने की कार्रवाई की जा रही है.
बख्तियारपुर : एनएच-31 पर धोवा पुल के पास टाटा मैजिक व बस में सीधी टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना गुरुवार की शाम करीब पांच बजे की है. हरनौत की ओर से बख्तियारपुर आ रही मैजिक को बिहारशरीफ की ओर जा रही बस ने धोवा पुल के पास टक्कर मार दी, जिससे मैजिक गाड़ी 20 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी.
टाटा मैजिक पर सवार रूपस मरूआही के कांतलाल ठाकुर, राजेश ठाकुर के साथ ही अथमलगोला के विजय ठाकुर व रामपुर डुमरा, वैशाली के अमीर लाल ठाकुर जख्मी हो गये. सभी लोग हरनौत थाने के तीरा गांव में शादी से संबंधित बातचीत करने गये थे. बस चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा सभी को गड्ढे से निकाल पीएचसी भेजी, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने राजेश ठाकुर, विजय ठाकुर, अमीर ठाकुर, रतन लाल ठाकुर व कौशल कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
महिला की मौत
नौबतपुर. पिपलावां गांव स्थित कब्रिस्तान के समीप घर में सोयी महिला पर अचानक पूरा छत गिर पडा, जिससे घटना में उसकी मौत मलवे से दबकर हो गयी.मृतका की पुत्री तमन्ना ने बताया कि स्व खालिक मिंया की पत्नी नसीमा खातून(50) घटना के वक्त अकेली सोयी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें