पटना: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने पटना में तैनात कनीय अभियंता राम राज सिंह के छह बैंक खातों को सील कर दिया है. इओयू के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राम राज सिंह आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने के मामले में आरोपित हैं.
इन बैंक खातों से किसी प्रकार का ट्रांजेक्शन नहीं करने का निर्देश बैंक प्रबंधन को दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि राम राज सिंह द्वारा खरीदी गयी जमीन की रजिस्ट्री के कागजात की जांच की गयी है. रजिस्ट्री मूल्य की जानकारी के लिए संबंधित जिले के निबंधन कार्यालय को पत्र दिया गया है. इओयू ने कनीय अभियंता राम राज सिंह के पटना व बक्सर स्थित अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर कई दस्तावेज व 2.38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.