Advertisement
तालचर की एक यूनिट ठप, बिहार को नहीं मिली बिजली
पटना/िदल्ली : तालचर थर्मल पावर की एक यूनिट मंगलवार को ब्यॉलर ट्यूब में लिकेज के कारण ठप हो गया. इससे वहां से बिहार को सौ मेगावाट बिजली नहीं मिली. प्रदेश में कुल 3250 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी, जबकि बिहार को केंद्रीय सेक्टर से 2343 मेगावाट ही बिजली मिली. कांटी थर्मल पावर स्टेशन से […]
पटना/िदल्ली : तालचर थर्मल पावर की एक यूनिट मंगलवार को ब्यॉलर ट्यूब में लिकेज के कारण ठप हो गया. इससे वहां से बिहार को सौ मेगावाट बिजली नहीं मिली. प्रदेश में कुल 3250 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी, जबकि बिहार को केंद्रीय सेक्टर से 2343 मेगावाट ही बिजली मिली. कांटी थर्मल पावर स्टेशन से 160 मेगावाट बिजली मिली, जबकि बाजार से 747 मेगावाट बिजली खरीद करनी पड़ी. केंद्रीय सेक्टर से बिहार की हिस्सेदारी 3003 मेगावाट है.
कांटी िबजलीघर में भेल ने चालू की दूसरी इकाई : कांटी बिजली संयंत्र में भेल ने 195 मेगावाट की एक और इकाई शुरू की है. यह दूसरे चरण के प्राेजेक्ट की दूसरी इकाई है. 195 मेगावाट की पहली इकाई मार्च, 2015 में शुरू हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement