Advertisement
बिहार बोर्ड में अब पान व चाय की चुस्की हुई बंद
पटना : न बातचीत, न हर पांच मिनट पर पान की गिल्ली और न ही चाय की चुस्की. बस काम, काम और काम. इन दिनों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दोनों ही प्रभार के कर्मचारी बस काम ही करते नजर आते है. हर दिन उन्हें काम का टारगेट दिया जा रहा है. उस टारगेट को […]
पटना : न बातचीत, न हर पांच मिनट पर पान की गिल्ली और न ही चाय की चुस्की. बस काम, काम और काम. इन दिनों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दोनों ही प्रभार के कर्मचारी बस काम ही करते नजर आते है. हर दिन उन्हें काम का टारगेट दिया जा रहा है. उस टारगेट को समय से पूरा करना होता है.
जहां समिति कार्यालय में सुबह 9.30 बजे साइकिल स्टैंड भर जाता है. सारे अटेंडेंस का काम 9.30 बजे तक पूरा हो जाते हैं. वहीं इंटर काउंसिल में 9.30 बजे अपनी-अपनी सीट पर कर्मचारी बैठ कर काम करते नजर आते हैं.
छात्राें की संख्या भी हुई कम : मंगलवार को इंटर काउंसिल में छात्रों की संख्या काफी कम नजर आ रही थी. पूछताछ काउंटर पर भी एक दो ही छात्र नजर आ रहे थे. छात्र प्रवीण समस्तीपुर से अपने नाम में सुधार करवाने को कई दिनों से काउंसिल का चक्कर लगा रहा था. प्रवीण ने बताया कि आज मेरा काम कुछ ही घंटों में हो गया.
रहती है अध्यक्ष और सचिव पर नजर
अध्यक्ष कब अायेंगे और कब जायेंगे. अध्यक्ष का आने का समय क्या है. सचिव का मूड कैसा है. इन पर भी कर्मचारी नजर रख रहे हैं. सुबह से ही अध्यक्ष के अाने पर सभी की नजर लगी रहती है. अध्यक्ष के अाने और जाने के समय फिक्स नहीं होने के कारण कर्मचारी देर शाम तक समिति कार्यालय में बैठे रहते हैं. जब कर्मचारी अध्यक्ष के बोर्ड में नहीं आने का पूरा आश्वस्त हो जाते हैं, तभी वे घर जाते हैं.
कर्मचारी के अटेंडेंस पर नजर रखी जा रही है. सभी समय से आ रहे हैं. जल्द ही बायोमीटरिक सिस्टम अटेंडेंस के लिए लगाया जायेगा. कर्मचारियों को काम दिया जाता है. समय पर पूरा करने को कहा जा रहा है.
अनूप सिन्हा, सचिव, बिहार विद्यालय
परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement