17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरक बना जंकशन गोलंबर, बारिश में डूबेगा स्टेशन रोड

हल्की बारिश में ही पटना जंकशन गोलंबर की बन गयी है नारकीय स्थिति पटना : स्मार्ट सिटी के लिए अमरावती, बंगलूरू और नया रायपुर जैसे शहरों से टक्कर ले रहे पटना शहर की हकीकत शहर के प्रवेश द्वार पटना जंकशन गोलंबर पर ही दिख जाती है. हालत यह है कि रविवार को हुई हल्की बारिश […]

हल्की बारिश में ही पटना जंकशन गोलंबर की बन गयी है नारकीय स्थिति

पटना : स्मार्ट सिटी के लिए अमरावती, बंगलूरू और नया रायपुर जैसे शहरों से टक्कर ले रहे पटना शहर की हकीकत शहर के प्रवेश द्वार पटना जंकशन गोलंबर पर ही दिख जाती है. हालत यह है कि रविवार को हुई हल्की बारिश में ही स्टेशन रोड से लेकर जंकशन गोलंबर का इलाका नारकीय हो गया है. यही स्थिति रही तो मॉनसून की बारिश में लोगों का पटना जंकशन पहुंचना मुश्किल जो जायेगा. पैदल चलना तो दूर लोग इस सड़क पर वाहन लेकर भी नहीं चल सकेंगे. पानी निकासी को लेकर निगम प्रशासन की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाये जाने से यह स्थिति बनी है.

चैंबर और नाला ध्वस्त

स्टेशन रोड पर जीपीओ से लेकर चिरैयाटांड़ पुल को जोड़ने वाला फ्लाइओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माण कार्य के कारण स्टेशन रोड की तीन चैंबर के साथ साथ सिवरेज लाइन ध्वस्त हो गया है.

इससे होटल, लॉज और मकान से निकलने वाली गंदा पानी की निकासी नहीं हो रहा है, गोरिया टोली रोड से लेकर स्टेशन गोलंबर तक नाले की पानी सड़क पर जलजमाव की समस्या बनाया है. इसको लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू नगर आयुक्त से शिकायत भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है. इससे नाले के पानी के बदबू से लोग परेशान है.

ऑटो चालकों की है मनमानी

रविवार की शाम में राजधानी में 19 एमएम बारिश हुई और इस बारिश में ही जंकशन गोलंबर की नारकीय स्थिति बन गयी है. इसके साथ ही ऑटो और सिटी बस चालाकों की मनमानी से पैदल चलना मुश्किल हो गया है.

कंकड़बाग से जंकशन की ओर आ रहे हैं, तो गोरिया टोली से जलजमाव की समस्या शुरू हो जाती है और बेतरतीब तरीके से ऑटो खड़ा कर सवारी बैठाना शुरू कर देता है. इसके साथ ही यू टर्न ले लेता है. वहीं, गांधी मैदान से आने वाले ऑटो भी गोलंबर का राउंड नहीं लगता है और यू-टर्न लेकर गांधी मैदान की ओर मूड जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें