Advertisement
हंगामे के बीच फंदे से लटका छात्र, साथियों ने बचाया
परीक्षा बहिष्कार. आर्ट कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील, नयी तिथि पर परीक्षा कुछ स्टूडेंट्स देना चाहते थे प्रैक्टिकल एग्जाम, एआइएसएफ ने पहुंचायी बाधा. हंगामे के दौरान हुई घटना पटना : पटना आर्ट कॉलेज में आंदोलन के दौरान ही एक छात्र नीतीश ने सोमवार को गले में रस्सी डाल आत्महत्या का प्रयास किया. तब तक साथियों […]
परीक्षा बहिष्कार. आर्ट कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील, नयी तिथि पर परीक्षा
कुछ स्टूडेंट्स देना चाहते थे प्रैक्टिकल एग्जाम, एआइएसएफ ने पहुंचायी बाधा. हंगामे के दौरान हुई घटना
पटना : पटना आर्ट कॉलेज में आंदोलन के दौरान ही एक छात्र नीतीश ने सोमवार को गले में रस्सी डाल आत्महत्या का प्रयास किया. तब तक साथियों की नजर उस पर पड़ गयी और बड़ी मुश्किल से उसे बचाया. आनन-फानन में उसे पहले न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया. फिलहाल छात्र खतरे से बाहर है. घटना एआइएसएफ की ओर से आर्ट कॉलेज बंद कराने और परीक्षा का बहिष्कार करने के दौरान हुई.
सोमवार को प्रैक्टिकल एग्जाम की तिथि निर्धारित थी और मेन एग्जाम देनेवाले परीक्षार्थी इसमें भी भाग लेना चाहते थे. वहीं नीतीश परीक्षा का बहिष्कार कर रहा था. इसी क्रम में वह अचानक फांसी लगाने लगा. घटना की खबर मिलते ही सुरक्षा बलों से आर्ट कॉलेज भर गया. पूरा कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. वहीं हंगामे के बाद प्रैक्टिकल एग्जाम रद्द हो गया. इसकी नयी तिथि अभी तय नहीं की गयी है. छात्रों की मानें तो 20 जून तक प्रैक्टिकल एग्जाम लेने पर बात हो रही है.सुबह में ही जुट गये थे छात्र : प्रायोगिक परीक्षा को रोकने के सुबह से आंदोलनकारी छात्र जुट गये थे.
आंदोलन करनेवाले छात्रों ने कॉलेज बंद करने का आह्वान किया. वहां पर छात्रों के दो गुटों में तनातनी का माहौल बन गया था. एक गुट परीक्षा देना चाह रहा था, तो दूसरा गुट बहिष्कार कर रहा था. पीयू प्रशासन की सूचना पर पहले से ही वहां भारी संख्या में पुलिस बल परीक्षा कराने के लिए पहुंचा था. बीच बचाव और धरना-प्रदर्शन चल ही रहा था कि यह घटना हुई. घटना की जानकारी मिलने पर पीयू के प्रॉक्टर प्रो जीके पिल्लई भी वहां पहुंचे और काफी देर तक बीच-बचाव व समझौता करते रहे, लेकिन बात नहीं बनी.
एक गुट देना चाहता है परीक्षा : कॉलेज के बीएफए सातवें सेमेस्टर में शामिल स्टूडेंट्स में प्रीति, कल्पना, जाह्नवी, प्रियंका आदि ने बताया कि वे सब परीक्षा देना चाहते हैं, लेकिन कुछ बाहरी छात्र और छात्र संगठन मिल कर उन्हें परीक्षा नहीं देने दे रहे हैं. छात्राओं का यह भी कहना है कि कॉलेज में पढ़ाई होती है, लेकिन ये आंदोलनकारी छात्र खुद क्लास भी नहीं करते हैं और दूसरों को डिस्टर्ब भी करते हैं.
प्राचार्य के द्वारा आठ छात्रों का निलंबन के मामले में भी उन्होंने छात्रों की ही गलती बतायी. स्टूडेंट्स ने खुले तौर पर प्राचार्य प्रो चंद्रभूषण श्रीवास्तव का पक्ष लिया और कहा कि उनके द्वारा कुछ भी गलत नहीं किया गया और कॉलेज काफी अच्छी तरह से चल रहा है, लेकिन बाहरी तत्वों की वजह से माहौल खराब हो रहा है. मामला सुलझ गया था और छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति भी मिल गयी थी. एडमिट कार्ड भी मिल गये थे, पर राजनीतिक फायदे के लिए बाहरी तत्वों ने परीक्षा को बाधित कर दिया.
आज प्रो नवल किशोर चौधरी बैठेंगे अनशन पर : पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो नवल किशोर चौधरी कला एवं शिल्प महाविद्यालय में छात्राओं के साथ मंगलवार को अनशन पर बैठेंगे. सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक वह कॉलेज में छात्रों के साथ मौजूद रहेंगे. उन्होंने सोमवार को बताया कि कॉलेज की स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. छात्र फांसी लगा रहे हैं. 45 दिन से अधिक होने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
एक माह से चल रहा है मामला
आर्ट कॉलेज में पिछले करीब एक माह से आठ छात्रों के निलंबन की वजह से छात्र आंदोलन कर रहे हैं.उनके निलंबन के वापस लेने की मांग को लेकर कई दिनों से छात्रों की भूख हड़ताल भी जारी है. वहीं कॉलेज को भी छात्रों ने बंद करा रखा है. ये छात्र लगातार छात्रों का निलंबन वापस लेने और प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच परीक्षा की तिथि भी आ गयी. छात्रों ने परीक्षा का भी बहिष्कार किया और बार-बार परीक्षा को स्थगित करनी पड़ी.
इसी बीच कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देने की भी इच्छा जतायी और वे इस आंदोलन से अपने आप को अलग कर लिया. कई बार लड़ाई और मारपीट के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित करायी गयी, लेकिन परीक्षा में आधे छात्रों ने ही शिरकत की, वहीं जो छात्र इसमें भाग नहीं लिये हैं, वे परीक्षा को बहिष्कार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement