Advertisement
हिंसामुक्त पंचायत चुनाव कराने में सरकार फेल
सुशील मोदी ने की टिप्पणी पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि सरकार हिंसामुक्त पंचायत चुनाव कराने में पूरी तरह से फेल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही शराबबंदी के बाद अपराध कम होने का राग अलाप रहे हों. पंचायत चुनाव के दौरान पूरे राज्य में हुई हिंसक […]
सुशील मोदी ने की टिप्पणी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि सरकार हिंसामुक्त पंचायत चुनाव कराने में पूरी तरह से फेल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही शराबबंदी के बाद अपराध कम होने का राग अलाप रहे हों. पंचायत चुनाव के दौरान पूरे राज्य में हुई हिंसक घटनाओं ने उनके दावों की पोल खोल दी है. मुख्यमंत्री के गांव कल्याण बिगहा की बगल की कोलावां पंचायत की सात दिन पहले चुनी गयी मुखिया पूनम देवी को शुक्रवार को दिन दहाड़े अपराधियों ने हत्या कर दी. एनडीए सरकार के दौरान 2006 और 2011 में जहां शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराये गये थे वहीं इस बार चुनावी रंजिश में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्याएं हुईं हैं.
सत्ताधारी दल के नेताओं व विधायकों ने तो सरकारी मशीनरीज का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने का भरपूर प्रयास किया. जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अपने विरोधी उम्मीदवारों को चुनाव के दौरान धमकाया व हंगामा किया. इसके बाद भी अपनी पत्नी को जिला परिषद का चुनाव नहीं जीता सके. जदयू एमएलसी हीरा बिंद पर मुखिया प्रत्याशी से मारपीट और छेड़खानी के मामले दर्ज हुए हैं, मधुबनी और मधेपुरा के गम्हरिया सहित अनेक स्थानों पर प्रशासन ने चुनावी धांधली का विरोध कर रहे लोगों पर कहर बरपाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement