Advertisement
बैंक अफसर के घर चोरी करनेवाला पकड़ा गया
पटना : माह भर पहले बैंक अधिकारी के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोर श्रवण उर्फ फैजल को पकड़ा है. चोरी आठ मई की रात एसके पुरी थाने के साउथ में स्थित राजेश पथ के समीप एसबीआइ के एजीएम सतीश कुमार सिंह के आवास में हुई थी. हालांकि गिरोह का सरगना […]
पटना : माह भर पहले बैंक अधिकारी के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोर श्रवण उर्फ फैजल को पकड़ा है. चोरी आठ मई की रात एसके पुरी थाने के साउथ में स्थित राजेश पथ के समीप एसबीआइ के एजीएम सतीश कुमार सिंह के आवास में हुई थी. हालांकि गिरोह का सरगना अभी फरार है. गिरफ्तार श्रवण शास्त्री नगर थाने के पुनाईचक पोस्टल गली का रहनेवाला है. पुलिस ने इसके घर छापेमारी कर चोरी की गयी लाइसेंसी पिस्टल, नकद, एलइडी टीवी, घड़ी आदि बरामद किये हैं. पुलिस को सरगना के नाम व पता की जानकारी मिल गयी है.
पुलिस के अनुसार श्रवण के खिलाफ चोरी का मामला तो पहले से ही दर्ज था, लेकिन पिस्टल बरामदगी के बाद आर्म्स एक्ट की एक और प्राथमिकी उसके खिलाफ दर्ज कर दी गयी
श्रवण दिन में प्राइवेट गाड़ी चलाने का काम करता था, जबकि रात में एक-दो साथियों के साथ मिल कर चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस उसके गिरोह के सरगना को तलाश रही है, क्योंकि उसी ने श्रवण को बताया था कि फलां व्यक्ति के घर में ताला बंद है और वहां कोई नहीं है. एजीएम सिंह परिवार के साथ कोलकाता गये हुए थे और उसी रात घटना हुई थी. लाइसेंसी पिस्टल भी चोर लेते गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement