21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब

लड़की के परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी आरोपित फरार खुसरूपुर : नव विवाहिता की हत्‍या कर शव गायब किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते 5 जून की बताई जा रही है. सूचना पर बेटी के घर पहुंचे पिता और अन्‍य परिजनों को न बेटी लक्ष्‍मी मिली और न ही दामाद. […]

लड़की के परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी आरोपित फरार

खुसरूपुर : नव विवाहिता की हत्‍या कर शव गायब किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते 5 जून की बताई जा रही है. सूचना पर बेटी के घर पहुंचे पिता और अन्‍य परिजनों को न बेटी लक्ष्‍मी मिली और न ही दामाद. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के बाद लक्ष्‍मी के परिजनों के होश उड़ गये. सभी रोते बिलखते खुसरूपुर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी देते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी : बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बजनगरी निवासी अशोक महतो ने 25 जनवरी, 2015 को अपनी पुत्री लक्ष्‍मी की शादी थाना क्षेत्र के हरदासबिगहा निवासी मोती राय के पुत्र रतन राय के साथ हिन्‍दू रीति रिवाज से की थी.
शादी के कुछ दिन बाद से ही रतन राय अपने बहन और बहनोई के साथ मिल कर एक मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग करने लगा. इसके लिए लक्ष्‍मी पर दबाव डालना शुरू कर दिया. इसी बीच लड़की मायके चली गयी. 16 मई, 2016 को रतन राय लक्ष्‍मी को बिदा करा कर हरदासबिगहा ले आया. ससुराल आने के बाद लक्ष्‍मी को फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा. अंत में लक्ष्‍मी को इस दुनिया से बिदा कर दिया.
मृतका के पिता अशोक महतो ने लक्ष्‍मी के पति रतन राय, उसके बहनोई मनोज राय व नन्‍ाद सुशीला देबी पर हत्‍या करने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी की पुष्टि करते हुए थानाध्‍यक्ष आरबी राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी घर छोड़ कर फरार हैं. उन्‍होंने कहा कि शव का पता नहीं चल रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें