Advertisement
पीएमसीएच में पांच घंटे पानी सप्लाइ बंद
वार्ड में भरती मरीजों को ज्यादा होना पड़ा परेशान पटना : पीएमसीएच में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब मरीजों को पीने का पानी नहीं मिला. मरीजों के मुताबिक दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे यानी कुल पांच घंटे तक पानी सप्लाइ बंद रही. इस दौरान वार्डों में बने शौचालय में भीषण गंदगी हो […]
वार्ड में भरती मरीजों को ज्यादा होना पड़ा परेशान
पटना : पीएमसीएच में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब मरीजों को पीने का पानी नहीं मिला. मरीजों के मुताबिक दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे यानी कुल पांच घंटे तक पानी सप्लाइ बंद रही. इस दौरान वार्डों में बने शौचालय में भीषण गंदगी हो गयी और परिजन बाहर का रुख करने लगे. खासकर इन मरीजों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ गया, जो अस्पताल के वार्ड में भरती थे और बाहर नहीं जा सकते थे.
कुछ मरीजों के परिजनों ने पीएमसीएच प्रशासन को इसकी जानकारी दी, लेकिन अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया. वहीं, अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मेन सप्लाइ की पाइप में लीकेज होने के चलते पानी बाहर निकल रहा था. पाइप को दुरुस्त करने के लिए सप्लाइ रोक दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement