17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच को लगी लू एसी बंद, मरीज बेहाल

ओपीडी में सेंट्रलाइज्ड एसी के केवल तीन प्वाइंट कर रहे काम पटना : पीएमसीएच में इमरजेंसी वार्ड की तर्ज पर ओपीडी में भी सेंट्रलाइज्ड एसी लगाया गया. इसका मकसद रोगियों और उनके परिजनों को गरमी से राहत देना था. लेकिन, अभी इसके सिर्फ तीन प्वाइंट काम रहे हैं. ऐसे में ओपीडी के पैक हॉल में […]

ओपीडी में सेंट्रलाइज्ड एसी के केवल तीन प्वाइंट कर रहे काम
पटना : पीएमसीएच में इमरजेंसी वार्ड की तर्ज पर ओपीडी में भी सेंट्रलाइज्ड एसी लगाया गया. इसका मकसद रोगियों और उनके परिजनों को गरमी से राहत देना था. लेकिन, अभी इसके सिर्फ तीन प्वाइंट काम रहे हैं. ऐसे में ओपीडी के पैक हॉल में लोगों को गरमी के साथ-साथ सांस लेने में परेशानी की समस्या भी झेलनी पड़ रही है. यह समस्या पिछले 10 दिनों से जारी है.
वार्ड पैक, घुटते हैं मरीज : ओपीडी वार्ड शीशे और दरवाजे से पूरी तरह पैक है. ऐसे में गरमी और ऊमस के मारे लोगों को घुटन होने लगती है. जिनकी परची का नंबर अधिक है, वे वार्ड में बैठने की बजाय बाहर परिसर में चले जाते हैं. कई मरीजों के परिजन तो हाथ में पंखा लेकर वार्ड में जा रहे हैं.
कई बार इसकी शिकायत भी की गयी. प्रिंसिपल और अधीक्षक ने मुआयना भी किया. लेकिन, आज तक इसे ठीक नहीं किया जा सका है.
भाड़े पर पंखा लेकर आते हैं परिजन : ओपीडी के अलावा बच्चा वार्ड और राजेंद्र सर्जिकल वार्ड में भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हड्डी वार्ड के कई कमरों में भी पंखा बंद हो गया है. ऐसे मरीज के परिजनों को भाड़े पर बाहर से पंखा लाना पड़ रहा है. पंखे का किराया 30 रुपये रोजाना है.
प्रिंसिपल पीएमसीएच के डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि ओपीडी में एसी बंद होने की शिकायत मेरे पास आ चुकी है. टेक्निशियन को इस बात की सूचना भेज दी गयी है. उम्मीद है कि बहुत जल्द समस्या दूर कर ली जायेगी.
सुबह आठ से 12 बजे तक कटेगी बिजली
पटना. आज मेंटेनेंस के कारण
सुबह आठ बजे से दिन के 12 बजे तक कई मुहल्लों में बिजली कटेगी. खाजपुरा फीडर से जुड़े मुहल्ले विजय नगर में एलटी लाइन को दोबारा जोड़ने के लिए सुबह 10 से 12 तक बिजली काटी जायेगी और पटेलनगर में रेल पोल हटाने के कारण सुबह 8 से 10 तक बिजली कटी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें