Advertisement
इस बार प्रखंडों में वोटरों ने चुने नये चेहरे
पंचायत चुनाव : मोकामा व घोसवरी में मतगणना खत्म, जीते हुए प्रत्याशी कर रहे िवकास का वादा मोकामा : पंचायत चुनाव की मतगणना मोकामा व घोसवरी प्रखंडों में समाप्त हो गयी. अधिकांश पंचायतों में मुखिया के पद पर नये चेहरों को ही जीत मिली है. मोकामा के 15 व घोसवरी के आठ पंचायतों में मतगणना […]
पंचायत चुनाव : मोकामा व घोसवरी में मतगणना खत्म, जीते हुए प्रत्याशी कर रहे िवकास का वादा
मोकामा : पंचायत चुनाव की मतगणना मोकामा व घोसवरी प्रखंडों में समाप्त हो गयी. अधिकांश पंचायतों में मुखिया के पद पर नये चेहरों को ही जीत मिली है. मोकामा के 15 व घोसवरी के आठ पंचायतों में मतगणना पूरी तरह शांतिपूर्ण हुई.
मतगणना होने के बाद सरकारी कार्यालयों में भी अब रौनक नजर आने लगी है और पंचायतों में जारी चुनावी गतिविधियां भी पूरी तरह थम गयी है. अधिकांश पंचायतों में चुनाव जीतकर नये मुखिया आये हैं. जो पूरे दम-खम के साथ पंचायत के विकास और लोगों की सेवा का दावा भी कर रहे हैं.
मोकामा प्रखंड में मुखिया के पद पर सर्वाधिक मतों से चुनाव शिवनार पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रही रंजना देवी ने जीत दर्ज की. रंजना विधायक अनंत सिंह की साझीदार और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है. मोकामा के रामपुर डुमरा पंचायत से मुखिया के पद पर मुकेश कुमार ने जीत दर्ज की है. मुकेश युवा मुखिया के तौर पर मोकामा प्रखंड में चर्चित हो चुके हैं. मोकामा प्रखंड के मालपुर पंचायत से महिला प्रत्याशी वीणा देवी ने जीत दर्ज की है. मालपुर पंचायत काफी संवेदनशील पंचायत माना जाता रहा था.
घोसवरी प्रखंड के त्रिमुहान और साम्यागढ़ पंचायतों से बिल्कुल सामान्य और साधारण पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों ने चुनावी जीत दर्ज की है. त्रिमुहान पंचायत से दामोदर राम ने 22 प्रत्याशियों को पराजित कर मुखिया का चुनाव लड़ा था.
दामोदर राम के मुकाबले कई मजबूत प्रत्याशी थे लेकिन लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाते हुए दामोदर ने जीत दर्ज की.वे कहते हैं कि पहले जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता के बीच भेदभाव किया जाता था और उनका सबसे बड़ा मिशन होगा उस भेदभाव को खत्म कर पंचायत के सभी लोगों को सम्मान और समानता का अहसास कराना.
पंचायत चुनाव का रिजल्ट
पालीगंज प्रखंड
पंचायत मुखिया सरपंच पंसस
कटका मो नासिर अजीत कुमार धांति देवी
सेहरा शारदा देवी हुमेराखातून गीता देवी, विमल यादव
मौरी पियरपुरा सावित्री देवी शत्रुधन ठाकुर चंद्रदेव ठाकुर
नौबतपुर प्रखंड
देवरा उप्रमिला देवी रानी देवी उषा देवी
बारा प्रकाश चंद्र सेठी विनोद कुमार बेबी देवी
धनरूआ प्रखंड
बहरामपुर राजेश्वर प्रसाद सुबोध कुमार हेमंती कुमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement