21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पहुंचे 6 देशों के राजदूतों से राज्यपाल ने की गांवों को गोद लेने की अपील

पटना : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविन्द से छह विभिन्न देशों में भारत के राजदूतों ने आज शिष्टाचार मुुलाकात की. पटना स्थित राजभवन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल से मिलने वाले इन छह विभिन्न देशों में भारत के राजदूतों में बहरीन में भारत के राजदूत आलोक कुमार सिन्हा, कोलम्बिया में पदस्थ प्रभात […]

पटना : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविन्द से छह विभिन्न देशों में भारत के राजदूतों ने आज शिष्टाचार मुुलाकात की. पटना स्थित राजभवन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल से मिलने वाले इन छह विभिन्न देशों में भारत के राजदूतों में बहरीन में भारत के राजदूत आलोक कुमार सिन्हा, कोलम्बिया में पदस्थ प्रभात कुमार, नामीबिया में उच्चायुक्त कुमार तुुहिन, सेनेगल में पदस्थ राजीव कुमार, यूक्रेन में पदस्थ मनोज कुमार भारती और अर्जेटिना में पदस्थ संजीव रंजन शामिल हैं.

बिहार की ब्रांडिंग के लिए सार्थक पहल की अपील

राज्यपाल ने मुलाकात के दौरान इन राजदूतों से कहा कि उन्हें विदेशों में बिहार की ब्रांडिंग के लिए सार्थक पहल करनी चाहिए. उन्होंने राजदूतों से अनुरोध किया कि वे बिहार के अपने पैतृक गांव या अपनी इच्छानुसार कोई अन्य गांव चयन कर उसे गोद लेते हुए उसे विकसित करने का प्रयास करें. राजदूतों ने राज्यपाल के इस अनुरोध पर सहज रूप से सहमति जतायी.

गांवों को गोद लेंगे राजदूत

राज्यपाल ने राजदूतों से कहा कि बिहार में नालंदा, बोध गया, राजगीर, भागलपुर तथा मिथिलांचल में कई ऐसे स्थल हैं जो पर्यटकीय दृष्टि सेअंतर्राष्ट्रीय महत्व के हैं. उन्होंने कहा कि इनके जरिये बिहार के विकास के सार्थक प्रयास हो सकते हैं. राज्यपाल ने राजदूतों को बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों को अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत अपने निकटवर्ती गांवों को गोद लेकर उन्हें सरकारी विकासपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने को कहा गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति ने बिहार में उच्च शिक्षा में सुधार प्रयासों से भी राजदूतों को अवगत कराया.

राज्यपाल ने दिया प्रतीक चिन्ह

भारतीय राजदूतों के इस दल ने अपनी आगामी यात्रों के दौरान बिहार के विश्वविद्यालयों के परिभ्रमण का प्रस्ताव भी राज्यपाल सह कुलाधिपति के समक्ष रखा जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जतायी. राजदूतों ने बिहार फाउंडेशन की गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने की जरुरत पर जोर दिया. राज्यपाल ने मिलने आये सभी राजदूतों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें