Advertisement
अब महिलाओं के लिए बैंक में खुलेंगे विशेष खाते
पटना : केंद्र सरकार ने हाल में गरीब और सामान्य वर्ग की महिलाओं को बैंकों से जोड़ने के लिए विशेष योजनाएं चलाने के लिए बैंकों से कहा था. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने वाली इस योजना को राज्य में फिलहाल देना बैंक ने शुरू की है, जिसका नाम ‘स्त्री शक्ति’ है. इस योजना […]
पटना : केंद्र सरकार ने हाल में गरीब और सामान्य वर्ग की महिलाओं को बैंकों से जोड़ने के लिए विशेष योजनाएं चलाने के लिए बैंकों से कहा था. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने वाली इस योजना को राज्य में फिलहाल देना बैंक ने शुरू की है, जिसका नाम ‘स्त्री शक्ति’ है. इस योजना के तहत महिलाओं को 1 से 20 तक बैंक खाता खुलवाने पर कई तरह के विशेष लाभ दिये जा रहे हैं. वित्त मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, देश में महज 26 फीसदी महिलाएं वित्तीय संस्थानों या बैंकों से जुड़ी हुईं हैं. बिहार में यह स्थिति काफी खराब है.
मिलेंगे ये प्रमुख लाभ : 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की कोई भी महिला खाता खुलवा सकती है, जीरो बैलेंस पर खुलने वाले इस खाते को किसी के साथ या एकल खोल सकते, इसके साथ प्लैटिनम रूपे कार्ड दिया जायेगा, जिसके कई फायदें हैं, किसी बिल पेमेंट में 5 फीसदी कैश बैक होगा, तेल भरवाने पर कोई चार्ज नहीं.
– ऑनलाइन 300 रुपये से ज्यादा का रेल टिकट लेने पर 25 रुपये की छूट
– दो लाख का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा, इससे रोजाना दो लाख तक की शॉपिंग कर सकेंगे
– 50 पन्नों का चेक बुक इसके साथ मुफ्त दिया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement