Advertisement
खुलीं मतपेटियां, सामने आने लगा जनता का फैसला
पंचायत चुनाव . बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में कुल 96 कर्मचारी संभाल रहे हैं मतगणना का काम, कल तक आयेगा सात पंचायतों का रिजल्ट पटना जिले के सभी 23 प्रखंडों की मतपेटियों में उम्मीदवारों की किस्मत खुली और पंचायतों के सभी छह पदों के लिए उम्मीदवार अब जनप्रतिनिधि बन कर सामने आने लगे. पटना : पटना […]
पंचायत चुनाव . बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में कुल 96 कर्मचारी संभाल रहे हैं मतगणना का काम, कल तक आयेगा सात पंचायतों का रिजल्ट
पटना जिले के सभी 23 प्रखंडों की मतपेटियों में उम्मीदवारों की किस्मत खुली और पंचायतों के सभी छह पदों के लिए उम्मीदवार अब जनप्रतिनिधि बन कर सामने आने लगे.
पटना : पटना में लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद मतों की गिनती का काम गुरुवार से शुरू हुआ. पटना जिले के सभी 23 प्रखंडों में मतपेटियों में उम्मीदवारों की किस्मत खुली और पंचायतों के सभी छह पदों के लिए उम्मीदवार अब जनप्रतिनिधि बन कर सामने आने लगे. यदि सदर प्रखंड की सात पंचायतों के लिए मतगणना का काम गुरुवार को शुरू हुआ.
पटना सदर प्रखंड में 16 टेबुल पर कुल 96 कर्मचारी मतगणना का काम संभाल रहे हैं. सदर ब्लॉक के मताें की गिनती बांकीपुर बालिका हाइस्कूल में की जा रही है. यदि पूरे जिले की बात करें , तो पटना जिले में कुल 395 टेबुल लगाये गये हैं. सभी प्रखंडों में मतगणना के दौरान जो टेबुल लगाये गये हैं वह वार्डों के अधिकतम संख्या की गणना करने के बाद हुए हैं. उदाहरण के लिए यदि किसी पंचायत में अधिकतम 20 वार्ड हैं, तो ज्यादा- से -ज्यादा 20 टेबुल लगाये गये हैं. पुनपुन में सबसे अधिक 20 टेबुल लगाये गये हैं.
शाम छह बजे के बाद भी चला मतगणना का काम : पटना में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2608 मतगणना कर्मचारियों ने अपने बनाये गये ब्लॉक में मतों की गिनती शुरू की.
सभी प्रखंडों में अलग -अलग मतगणना केंद्र बनाये गये हैं, जो वज्रगृह परिसर में ही अवस्थित हैं. शाम छह बजे के बाद किसी भी मतगणना केंद्र पर मतपेटियां नहीं खोली जा सकीं. हालांकि मतों की गिनती देर रात तक चलती रही. मतगणना कर्मचारी शाम छह बजे के बाद अगले दिन मतगणना करेंगे. पटना सदर के प्रेक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मतगणनाकर्मियों पर भी कड़ी नजर रहेगी और गलत या संदेहास्पद पाये जाने पर उन्हें अविलंब हटा कर पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.
सबसे पहले आया वार्ड पार्षदों का परिणाम : सबसे पहले वार्ड पार्षदों का परिणाम जारी हुआ , उसके बाद पंचों का परिणाम आया. पंचायत समिति के सदस्य उसके बाद आनेवालों में से थे.
वहीं, मुखिया और सरपंच पद के उम्मीदवारों का रिजल्ट सामने आया. सबसे अंत में जिला पर्षद के सदस्यों का परिणाम सामने आया. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दुर्गा दत्त झा ने बताया कि मतगणना का काम बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया जा रहा है.
सदर ब्लॉक में सबसे पहले आया नकटा दियारा का रिजल्ट
पटना : पटना सदर ब्लॉक में सबसे पहले नकटा दियारा पंचायत का रिजल्ट आया. सबसे पहले घोषित परिणाम के मुताबिक भागीरथ प्रसाद नकटा दियारा के मुखिया बन गये हैं. वहीं ,सरपंच के पद पर रामाधुन प्रसाद ने कब्जा जमाया.
पंचायत समिति के सदस्यों की बात करें, तो नकटा दियारा की उत्तरी सीट पर उषा देवी विजयी रहीं. उन्होंने मदन प्रसाद को शिकस्त दी, तो नकटा दियारा दक्षिणी सीट पर रामाशंकर सिंह ने 370 वोटों से अनिल कुमार सिंह को पराजित किया. इसके पहले वार्ड सदस्यों का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें वार्ड 2 से गीता देवी, वार्ड 3 से पूनम देवी, वार्ड 6 से विकास कुमार, वार्ड 7 से सुनीता देवी, वार्ड नौ से अवध किशोर राय, वार्ड 10 से जयप्रकाश राय, वार्ड 11 से शिवाजी साव, वार्ड 13 से कमलावती देवी ओर वार्ड 14 से सविता देवी ने जीत हासिल की.
सभी को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने सर्टिफिकेट प्रदान किया.अनिल कुमार मरची के मुखिया बने : पटना . मरची पंचायत के मुखिया पद का परिणाम देर शाम जारी किया गया. अनिल कुमार वहां के मुखिया निर्वाचित घोषित हुए हैं. उन्होंने मंटू कुमार को 67 मतों से हराया़ वहीं , पंचायत समिति सदस्य के पद पर अशोक पासवान ने जीत हासिल किया. उन्होंने कृत पासवान को लगभग 500 मतों से हराया.
पटना : पंचायत चुनाव के बाद मतगणना की शुरुआत गुरुवार से शुरू हो गयी. पहले दिन काफी धीमी गति से मतों की गिनती शुरू हुई. पटना के 23 प्रखंडों में ज्यादातर वज्रगृह सुबह दस बजे के अासपास खुले. निर्वाचन शाखा की कमजोर तैयारियां दिखाई दीं और सभी औपचारिकता पूरी करते- करते दो घंटे से ज्यादा निकल गये. मतगणना कर्मचारियों को पेमेंट देते -देते और समझाने में काफी दिक्कत हुई. इस कारण ज्यादातर प्रखंडों में ऊहापोह की स्थितियां बनी रहीं और देर से मतों की गिनती शुरू की गयी.
इस दौरान चुनाव में खड़े अभ्यर्थी और उनके एजेंट काफी परेशान रहे और पंचायत शाखा और कंट्रोल रूम को फोन मिलाते दिखाई दिये. पटना सदर प्रखंड में तो दोपहर दो बजे तक केवल एक पंचायत का परिणाम सामने आ सका था. बाकी प्रखंडों का भी यही हाल था.
एक सप्ताह तक चल सकती है मतगणना : पहले दिन हरेक प्रखंड में तीन से चार पंचायतों की मतगणना पूरी करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें ज्यादातर प्रखंड फेल हुए. अब कई प्रखंडों का तो एक सप्ताह यानी सात दिनों में रिजल्ट आ सकेगा. सबसे पहले दनियावां प्रखंड की मतगणना पूरी होनी है क्योंकि वहां छह पंचायतें ही हैं.
दनियावां के बाद पटना सदर, संपतचक, बेलछी और खुसरूपुर में मतगणना खत्म होगी. बिहटा में 26 पंचायत हैं, तो वहां का परिणाम अब एक सप्ताह में आने की उम्मीद है. देर से परिणाम आनेवाले प्रखंडों में पालीगंज, बिहटा, धनरूआ और मनेर प्रखंड शामिल हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर निर्वाची पदाधिकारी के साथ वरीय प्रेक्षक लगाये गये हैं.
शुक्रवार से सबकुछ होगा सामान्य
पहले दिन औपचारिकताओं को पूरा करने के कारण देरी हुई. इसी वजह से मतगणना शुरू होने में देर हुई है. शुक्रवार से सब कुछ पटरी पर आ जायेगा. मतगणनाकर्मी को ज्यादा- से- ज्यादा और सही मतगणना करने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रेक्षक भी इस पर नजर रख रहे हैं.
विनोद आनंद, पंचायती राज पदाधिकारी, पटना
धारा 144 का दिखा खुलेआम उल्लंघन
पटना में मतों की गिनती शुरू होते ही मतगणना केंद्र के बाहर धारा 144 लागू कर दी गयी, लेकिन इसका उल्लंघन खुले आम प्रभावी तौर पर दिखाई दिया. बांकीपुर बालिका स्कूल के गेट के पास ही सैंकड़ों की संख्या में लोग खड़े अपने अभ्यर्थियों का इंतजार कर रहे थे, ऐसे लोगों पर आचार संहिता के तहत तुरंत कार्रवाई होनी जरूरी होती है .लेकिन उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने हटाना भी उचित नहीं समझा.
मोकामा में तीन और घोसवरी प्रखंड में दो पंचायतों की हुई गिनती
मोकामा. मतगणना के पहले दिन मेकरा पंचायत से पूर्व मुखिया सुरेश निशाद को मात देकर सीता देवी ने जीत दर्ज की. मेकरा पंचायत से वार्ड सदस्य के लिए सुशीला देवी ने जीत दर्ज की. कन्हाईपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए धर्मशला देवी ने जीत दर्ज की.
कन्हाईपुर से पंचायत समिति सदस्य के लिए राधेश्याम यादव जीते. सरपंच के लिए वंदना देवी ने जीत दर्ज की. वहीं घोसवरी प्रखंड के तारतर पंचायत से मुखिया पद के लिए वीरमणि पासवान ने जीत दर्ज की. तारतर से पंचायत समिति सदस्य के पद पर शारदा देवी ने जीत दर्ज की. कुम्हरा पंचायत से मुखिया पद के लिए संजय महतो जीते.
मुखिया पद पर ये जीते
नौबतपुर : नवडिहा पंचायत से आराधना देवी ने मुखिया पद के लिए जीत दर्ज की. इनके प्रतिद्वंद्वी कलावती देवी रही. आराधना को कुल 849 मत मिले, जबकि कलवाती को 781 मत.
अथमलगोला. रामनगर दियारा पंचायत से राणा पंकज मुखिया बनें, इन्हें कुल 598 मत मिला.
बिहटा. आनंदपुर से किरण देवी मुखिया बनी.
बख्तियारपुर . काला दियारा पंचायत श्रेया राज को मुखिया पद के लिए निर्वाची घोषित किया गया.
दुल्हिनबाजार. ग्राम पंचायत धाना निसरपुरा से मुखिया पद के लिए धनंजय शर्मा उर्फ राजू शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उषा देवी को 345 मतों से हराकर विजयी हुए.
फुलमती देवी बरूआने बथोई पंचायत की मुखिया बनीं
पंडारक. बरूआने बथोई पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार फुलमती देवी विजयी हुईं. फुलमती देवी को 1479 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सविता देवी को 1120 मत़ बरूआने बथेाई पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खुशबू देवी विजय हुई.
फतुहा. गुरुवार को दो पंचायतों का चुनाव परिणाम मतगणना के बाद घोषित कर दिया गया. जेठुली पंचायत से मुखिया पद के लिए रेखा देवी,
फुलवारीशरीफ .मैनपुरा अंडा पंचायत से मुखिया पद के लिए सुनीता देवी, रामपुर फरीदपुर से मुखिया पद के लिए नीरज कुमार, संपतचक के चिपुरा पंचायत से सतीश कुमार और दरियापुर भेलवाड़ा पंचायत से मुखिया पद के लिए नीतू कुमार विजय घोषित किये गये.
मनेर. मुखिया जीते. मगरपाल पंचायत से राम सुजान सिंह, किता चौहत्तर पंचायत से कुंती देवी, किता चौहत्तर पश्चिमी से अशोक कुमार.
बाढ़. बाढ़ प्रखंड के रहिमापुर रूपस ग्राम पंचायत की मुखिया रीता देवी, बेलछी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत की मुखिया किरण देवी को विजय घोषित किया गया.
हरदासबिगहा. मुखिया वंदना कुमारी विजय, हारे दीपा सिन्हा
िबक्रम. मुखिया , बेरर – कटारी पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी रीता देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1165 मतों से पराजित किया.
नौबतपुर. मुखिया पद की प्रत्याशी डोमनी देवी ने 138 मत से राजमणी देवी को हराकर जीत दर्ज किया.
मसौढ़ी प्रखंड :
बेहरावां. मुखिया–जय प्रकाश पासवान
मसौढ़ी. कल्याणपुर पंचायत
मुखिया–अशोक यादव
मसौढ़ी. पारथु पंचायत
मुखिया– चंद्रमालती देवी
दनियावां : बांकीपुर मछरियावां पंचायत की मुखिया पद पर रेणु कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शशिकला देवी को 446 मतों से हराया.
मसौढ़ी. चरमा पंचायत से रजनी देवी (1455) को मुखिया निर्वाचित घोषित किया गया.
शाहाबाद पंचायत से मुखिया पद के दावेदार उदित कुमार ने सतीश पासवान को हराया.
धनरूआ प्रखंड की नदवां पंचायत से शंकर कुमार (746) मुखिया निर्वाचित घोषित किये गये.उन्होंने रंजीत कुमार (490) को 256 मतों से हराया. बिहटा. मुखिया पद के लिए रीना देवी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement